अयोध्या। उत्तर प्रदेश भारत स्काउट और गाइड जनपद अयोध्या के तत्वाधान में ब्लॉक संसाधन केंद्र हैरिंग्टनगंज में पूर्व माध्यमिक विद्यालयों के अध्यापकों के लिए बिगिनर्स कोर्स का आयोजन किया गया। जिसमें पूर्व माध्यमिक विद्यालयों के 24 अध्यापकों ने प्रतिभाग किया। उक्त कोर्स में अध्यापकों को प्रार्थना, झंडा गीत, नियम, प्रतिज्ञा, ध्वज शिष्टाचार, बालकों का प्रगतिशील प्रशिक्षण, अध्यापकों का प्रशिक्षण, इतिहास आदि के साथ स्काउट की तालियों भी सिखाई गई। अध्यापकों ने इस प्रशिक्षण में काफी आनंद लिया और स्काउटिंग के गुणों को जिला प्रशिक्षण आयुक्त अनूप मल्होत्रा के निर्देशन में सीखा। बिगनर्स कोर्स प्रभारी ब्लॉक स्काउट मास्टर ललित कुमार ने बताया कि भ्रष्टाचार प्रार्थना से कोर्स का प्रारंभ किया गया तथा समापन में राष्ट्रगान कराया गया ।कोर्स में स्काउट गाइड कब बुलबुल रोवर रेंजर आदि का वर्गीकरण भी बताया गया। इस मौके पर पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष नंदलाल पाल, विद्यासागर मिश्र, वीरेंद्र कुमार दुबे, सत्य प्रकाश, मोहम्मद इरशाद, देवमणि, अवधेश कुमार आदि भी मौजूद रहे।
स्काउट गाइड बिगिनर्स कोर्स का हुआ आयोजन
32
previous post