सरयू फोरलेन पुल पर स्कार्पियो ने बाइक को मारी टक्कर, दो की मौत

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

स्कार्पियो का चालक अपना वाहन छोड़ मौके से जहां फरार हो गया

अयोध्या। राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंगलवार की दूसरी पहर फोरलेन सरयू पुल पर स्कार्पियो की टक्कर से बाइक सवार बस्ती निवासी दो की मौत हो गई। स्कार्पियो का चालक अपना वाहन छोड़ मौके से जहां फरार हो गया वही पुलिस ने दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को कब्जे में लिया है।

पड़ोसी जनपद बस्ती के परशुरामपुर थाना क्षेत्र स्थित गांव इमिलिया निवासी 58 वर्षीय देवी प्रसाद उर्फ़ दददन पुत्र राम पियारे अपने गांव के ही 56 वर्षीय पंचम पुत्र राम अचल के साथ मंगलवार को अयोध्या में अस्पताल में भर्ती अपने रिश्तेदार को देखने आये थे। दूसरी पहर दोनों बाइक से वापस घर जा रहे थे कि अयोध्या कोतवाली क्षेत्र में हाइवे स्थित फोरलेन सरयू पुल पर गोरखपुर की ओर जा रही एक काली स्कार्पियो वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। जोरदार टक्कर से बाइक और स्कार्पियो क्षतिग्रस्त हो गई तथा बाइक सवार दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को जिला अस्पताल भेजवाया।

दूसरी पहर 4.05 बजे बेटा विकास अपने पिता देवी प्रसाद और अयोध्या कोतवाली क्षेत्र के तिहुरा मांझा निवासी रिश्ते का भतीजा 4.10 बजे पंचम को लेकर जिला अस्पताल पहुंचा तो ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर आशीष पाठक ने परीक्षण के बाद दोनों को मृत घोषित कर शव को मोर्चरी में रखवा पोस्टमार्टम के लिए मेमो नगर कोतवाली पुलिस को भेजवाया है।

बस चालक ने अचानक ली ब्रेक, पीछे से भिड़ी डीसीएम

अयोध्या। गोरखपुर-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार को लखनऊ की ओर जा रही एक बस के चालक ने अचानक ब्रेक लगा दी। जिसके चलते पीछे चल रही डीसीएम आगे चल रहे बस के पीछे जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार हुई कि डीसीएम का अगला हिस्सा काफी क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे की खबर पर इलाकाई पुलिस ने गंभीर घायल डीसीएम चालक को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजवाया तो अस्पताल पहुंचने पर डाक्टर ने चालक को मृत घोषित कर दिया। जिले के ही रौनाही थाना क्षेत्र के गांव पिलखावां निवासी 26 वर्षीय दिलीप कुमार पुत्र ठाकुर प्रसाद डीसीएम चलाता है।

इसे भी पढ़े  रक्तदान है मानवता की सच्ची सेवा : प्रवीण कुमार

वह अयोध्या से डीसीएम पर सामान लादकर लखनऊ की ओर जा रहा था कि हाईवे पर कैंट थाना क्षेत्र साथ शुभम गेस्ट हाउस के पास आगे चल रही बस के चालक ने अचानक ब्रेक लगा दी। अचानक ब्रेक लेने के चलते डीसीएम,बस में पीछे से जा भिड़ी। माजरा देख स्थानीय लोगों ने हादसे की जानकारी दी तो 108 एंबुलेंस के ईएमटी राजकुमार पाठक ने अज्ञात के रूप में उसे जिला अस्पताल पहुंचाया तो ड्यूटी पर मौजूद डाक्टर ने परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया। जिला अस्पताल प्रशासन का कहना है कि शव को मोर्चरी में रखवा शिनाख्त और पोस्टमार्टम के लिए मेमो नगर कोतवाली पुलिस को भेजवाया गया था। मृतक युवक की शिनाख्त होने के बाद पोस्टमार्टम कराया गया है।

 

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya