टैंकर की टक्कर से स्कूटी सवार महिला की मौत

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

अयोध्या। लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोमवार की सुबह नगर कोतवाली क्षेत्र स्थित जनौरा कट के पास एक टैंकर ने एक स्कूटी को टक्कर मार दी। हादसे में स्कूटी सवार बुजुर्ग महिला टैंकर के पहिये के नीचे आ गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हालाँकि स्कूटी चला रहा उसका पति सकुशल बच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया है।

सोमवार को नाका, हनुमतनगर निवासी काली प्रसाद पांडेय अपनी पत्नी 70 वर्षीय शांति देवी को दिखाने के लिए अपनी स्कूटी से दर्शननगर स्थित राजर्षि दशरथ मेडिकल कालेज जा रहे थे। हाइवे पर गोमती अस्पताल के निकट जनौरा कट के पास वह हाइवे को क्रास कर दूसरी लेन में जाने के लिए डिवाइडर किनारे खड़े थे, इसी दौरान लगभग सवा 10 बजे विपरीत दिशा से आ रही एक टैंकर ने स्कूटी को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद स्कूटी सवार बुजुर्ग महिला उछलकर हाइवे पर गिरी और टैंकर के पहिये की चपेट में आ गई और गंभीर रूप से घायल हो गई।

जबकि उसका पति स्कूटी समेत डिवाइडर की ओर गिरा और सकुशल बच गया। माजरा देख रहे आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तथा मामले की जानकारी इलाकाई पुलिस को दी तथा गंभीर घायल महिला को उसके पति के साथ एंबुलेंस से उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजवाया। पूर्वान्ह 11 बजे जिला अस्पताल लाये जाने के बाद इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने परीक्षण के बाद 70 वर्षीय शान्ति देवी मृत घोषित कर दिया। जिला अस्पताल प्रशासन का कहना है कि पोस्टमार्टम के लिये मेमो नगर कोतवाली पुलिस को भेजवाया गया है।

इसे भी पढ़े  सड़क हादसे में युवक की मौत

पीड़ित काली प्रसाद ने बताया कि राजयपाल की सुरक्षा में निरीक्षक पद पर तैनात पुत्र को सूचना दी गई है। नगर कोतवाल अश्वनी पांडेय ने बताया कि स्थानीय लोगों की मदद से दुर्घटना करने वाले टैंकर यूपी 78 बीटी 7104 और उसके चालक को हिरासत में लिया गया है। पंचनामा भरवा पोस्टमार्टम की कार्रवाई कराई जा रही है। शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya