संस्था के प्रयासों की हुई सराहना
फैजाबाद। शैक्षिक गतिविधियों में महत्त्वपूर्ण योगदान देने वाली सामाजिक संस्था सपना फाउंडेशन ने प्राथमिक विद्यालय जासरपुर में छात्र छात्राओं के बैठने के लिये 10 स्कूल बैंच समारोह पूर्वक सौपी। जमीन पर बैठने की बजाय नई बेंच पर बैठकर बच्चों के चेहरे पर खुशी सहज ही दिखाई पड़ी।समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में खंड शिक्षा अधिकारी हैरिंग्टनगंज रमाकांत मौर्य मौजूद रहे।
समारोह को संबोधित करते हुए श्री मौर्य ने संस्था के कार्यों की मुक्त कंठ से सराहना की और छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य के लिए अपनी शुभकामनाएं प्रदान की। इस मौके पर सह समन्वयक विजय कुमार सिंह ने छात्र-छात्राओं को पठन पाठन हेतु प्रेरित किया ।न्याय पंचायत समन्वयक नंदलाल पाल ने प्राथमिक विद्यालय जासरपुर में अनवरत किए जा रहे शैक्षिक नवाचारों की सराहना की एवं विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष मोहम्मद ईशा ने हर्ष व्यक्त किया। सामाजिक संस्था सोशल एक्शन फॉर प्रोग्रेसिव नेशन फाउंडेशन(सपना फाउंडेशन) के द्वारा बच्चों के कुशल पठन-पाठन हेतु तीन ग्रीन बोर्ड भी उपहार स्वरूप प्रदान किए गए। विद्यालय के प्रधानाध्यापक अनूप मल्होत्रा ने संस्था के इस अमूल्य योगदान के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर संस्था के बृजेंद्र कुमार दुबे, महेंद्र भल्ला, वीएन पांडेय,राम कुमार, मोहम्मद शकील, आराधना यादव, लेखाकार रवि कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।