-बस चालक बच्चो को घर छोड़कर आ रहा था वापस
मिल्कीपुर-अयोध्या। फैजाबाद रायबरेली राष्ट्रीय राजमार्ग पर 16 मिल के पास विपरीत दिशा से आ रही एक निजी स्कूल की बस और एंबुलेंस जी जे 05 बी जेड 8054 में टक्कर हो गई जिसके चलते एंबुलेंस का ड्राइवर घायल हो गया।
बताते चलें कि थाना कोतवाली इनायत नगर क्षेत्र के फैजाबाद रायबरेली राष्ट्रीय मार्ग पर 16 मिल के पास शैलेंद्र कुमार उम्र लगभग 40 वर्ष पुत्र रामदुलार शर्मा निवासी काशीपुर बनारस थाना राजातालाब मंगलवार को करीब 4ः00 बजे शाम सूरत सचिन स्टेशन रोड से शव लेकर गोरखपुर गया था गोरखपुर में शव छोड़ने के बाद अपने घर बनारस जा रहा था जैसे ही थाना क्षेत्र के 16 मिल के पास अपने साइड से जा रहा था की विपरीत दिशा से आ रही देवा इंटर कॉलेज उसरू अमौना के ड्राइवर द्वारा अपने साइड से आ रही एंबुलेंस में जोरदार टक्कर मारी जिसके चलते एंबुलेंस का ड्राइवर शैलेश कुमार को सीने ,हाथ ,पैर में चोटे आई हैं बस का ड्राइवर दुर्घटना के बाद गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। गनीमत रही कि बस चालक बच्चो को घर छोड़कर वापस आ रहा था ।
बस मे बच्चे नही थे। सूचना पर पहुंचे इनायत नगर पुलिस के सब इंस्पेक्टर अभय प्रताप सिंह व हमराही सिपाही रामसागर यादव के साथ मौके पर पहुंचकर ड्राइवर शैलेश कुमार का इलाज के लिए सीएससी मिल्कीपुर भिजवाए ,जहा शैलेश का प्राथमिक उपचार किया गया तथा क्षतिग्रस्त गाड़ियों को क्रेन से खिंचवाकर थाने पहुंचाया गया पुलिस ने बताया कि अभी एंबुलेंस ड्राइवर की तरफ से कोई तहरीर नहीं दी गई है।