अयोध्या। इंडो अमेरिकन चिल्ड्रन एकेडमी रीडगंज का वार्षिकोत्सव विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी रंगारंग कार्यक्रमों के साथ नगर निगम के लेडीज क्लब के मैदान पर संपन्न हुआ कार्यक्रम का शुभारंभ पुलवामा में देश के लिए शहीद होने वाले भारतीय जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई और 2 मिनट मौन रखकर प्रार्थना किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ नगर निगम के महापौर ऋषिकेश उपाध्याय एवं विद्यालय की प्रधानाचार्य किरण सक्सेना ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की मां सरस्वती वंदना से हुई इसके बाद वेलकम सोंग दिल है छोटा सा गीत नानी तेरी मोरनी को आई लव माई इंडिया सुनो बच्चों उठाओ बस्ता कव्वाली एरोबिक्स फॉर हेल्दी एंड जंक फूड इंग्लिश एवं हिंदी प्ले सांस्कृतिक नृत्य इंडिया हिंदी प्ले कार्यक्रम हुए कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए कहा कि 2 पॉइंट विद्यालय की प्रधानाचार्य किरण सक्सेना ने धन्यवाद ज्ञापित किया इसके बाद विद्यालय के प्रबंधक निर्देशक और पंकज सक्सेना ने अभिभावकों का स्वागत संबोधन किया कार्यक्रम का संचालन श्री राज सैनी कार्यक्रम की सफलता में पूनम पाल भावना विनीत तिवारी साहिबान नूर प्रियंका पाल अनूप कुमार गुप्ता आदि ने विशेष योगदान दिया।
Tags Ayodhya and Faizabad
Check Also
अयोध्या में फिर से शुरू हुआ वाटर मेट्रो का संचालन
-आधुनिक सुविधाओं से लैस है वाटर मेट्रो, सुरक्षा की दृष्टि से लगे हैं सीसी कैमरे …