in ,

गरीब गुरबा की लड़ाई करनी पड़ेगी तेज : अखिलेश चतुर्वेदी

खेत मजदूर सभा की हुई बैठक

अयोध्या। उत्तर प्रदेश खेत मजदूर सभा जिला कमेटी अयोध्या की एक बैठक प्रेस क्लब में संपन्न हुई बैठक की अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष जयराम वर्मा ने किया तथा संचालन जिला अध्यक्ष अखिलेश चतुर्वेदी ने किया बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष कामरेड श्रीराम चौधरी व प्रदेश सचिव कामरेड राजेश साहनी उपस्थित रहे बैठक में प्रमुख रूप से 9 फरवरी मजदूर संसद की समीक्षा बैठक व आगामी कार्यक्रम की तैयारी व कार्यभार पर चर्चा किया गया समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए कॉमरेड अखिलेश चतुर्वेदी ने बताया कि 9 फरवरी मजदूर संसद में जिले के कोने-कोने से लोगों की उपस्थिति रही जमीन आवाज को लेकर जनता में काफी हलचल है इस मजदूर संसद के माध्यम से गांव और शहरों में बसे गरीब गुरबा की लड़ाई तेज करनी पड़ेगी इस लड़ाई को मुकाम तक पहुंचाया जाएगा जिसकी शुरुआत 5 मार्च से जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन के माध्यम से किया जाएगा बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष कामरेड श्रीराम चौधरी ने कहा कि गांव-गांव लामबंद होकर सरकारी जमीन को कब्जा करने का अभियान चलाना पड़ेगा और लाल झंडा झंडा के साथ गरीब गुरबा एकत्रित होकर के जमीन पर कब्जा करने का अभियान चलाए यदि प्रशासन गरीबों को बसाने का काम नहीं करता है तो संगठन के लोगों की जिम्मेदारी बनती है कि गरीबों के जमीन आवास के लिए संघर्ष को तेज करें प्रदेश महासचिव कामरेड राजेश साहनी ने कहा कि फैजाबाद सहित प्रदेश के 40 प्रतिशत क्षेत्र एवं ग्रामीण मजदूर गरीब किसान नौजवान शहरी गरीब आज सबसे अधिक रोजगार एवं जीविका तथा आवास के लिए परेशान हैं इनके लिए कुछ करने की जगह प्रदेश की सरकार मंदिर मस्जिद कुर्ती बनाने दिया जलाने प्रसाद बांटने में जनता का करोड़ों करोड़ों रुपया पानी की तरह बहा रहा है पढ़ाई व दवाई पर बजट बढ़ाने की जगह गाय गोबर पर खर्च कर रही है ग्रामीण गरीबों किसानों के गरिमामय जीवन के लिए न्यूनतम सुविधाएं जो उनका संवैधानिक अधिकार है को छीन रही है जिसे अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और खेत मजदूर सभा निर्णायक लड़ाई लड़ेगी आज की बैठक में प्रमुख रूप से बीपत राम चौहान, राज कपूर, नन्द कुमार, राम मनोज सिद्धनाथ, मीना सुखराजजी ,जंग बहादुर वर्मा सहोदरा चौहान उपस्थित रहे।

What do you think?

Written by Next Khabar Team

ई रिक्शा चालकों के उत्पीड़न को बर्दाश्त नहीं करेगा यूनियन

नृत्य संगीत से सराबोर रहा विद्यालय का वार्षिकोत्सव