अयोध्या। रुदौली विधानसभा में समाजवादी युवजनसभा के जिला उपाध्यक्ष नुरुल्लाह नसरुल्लाह व विधानसभा अध्यक्ष पवन वर्मा पिंटू के संयोजन में युवजनसभा के जिला अध्यक्ष जय सिंह यादव के नेतृत्व में मोटरसाइकिल द्वारा किसान यात्रा निकाली गई जिसे पूर्व विधायक /पूर्व मंत्री जनाब अब्बास अली जैदी और रुश्दी मियां व जिला उपाध्यक्ष रुधौली विधानसभा प्रभारी ईश्वर लाल वर्मा ने झंडी दिखाकर रवाना किया। किसान यात्रा प्रारंभ होने से पहले ही स्थानीय पुलिस द्वारा तानाशाही सरकार के इशारे पर यात्रा को रोकने का भरसक प्रयास किया गया लेकिन समाजवादी सिपाही उनकी एक न सुने। किसान यात्रा बसौढ़ी,पैगंबर नगर, होना होना बरतारा आदि गांव होते हुए मोहम्मदपुर में समाप्त हुई। इस मौके पर मुख्य रुप से युवजनसभा के पूर्व प्रदेश सचिव गजाली मियां, समाजवादी पार्टी मवई ब्लॉक अध्यक्ष रेहान खान, मोहम्मद अलीम प्रधान, वीरेंद्र यादव ,मोहम्मद शफीक, संदीप यादव ,राजन यादव, मोहम्मद उस्मान, माबूद राजपूत, मोहम्मद शाहिद ,राशिद अंसारी, मोहम्मद वसीम, पुत्ती लाल यादव ,उबेद जिलानी, मोहम्मद शारिक आदि लोग मौजूद रहे।