महिला पुलिस, अधिवक्ता, डाक्टर व शिक्षिका को किया सम्मानित
अयोध्या। अर्न्तराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सविता समाज कल्याण समिति ने अपने कार्यालय नियावाँ चौराहा जमथरा रोड पर उनके आत्मविश्वास को बढ़ाने के लिए पुलिस कर्मी जय ललिता देवी, शिक्षिका वन्दना शर्मा, अविक्ता मुन्नी देवी, शहीद उदय प्रताप सिंह टू राज रिफ रेजिमेन्ट सेंटर की पत्नी रेखा देवी, समाज सेविका अंजनी, डा0 संध्या वर्मा, आनन्द मल्टी स्पेशलिस्ट हास्पिटल जमथरा रोड आदि को शाल व स्मृति चिन्ह, समिति के अध्यक्ष द्वारा व अन्य महिलाओं के कर कमलों से भेंट कर सम्मानति किया गया। इसी के साथ अहम भूमिका समिति के प्रति निभाने वाले संगठन मंत्री माता प्रसाद स्मृति चिन्ह देकरके सम्मानित किया। सविता समाज के अध्यक्ष रामनाथ शर्मा एडवोकेट ने महिला दिवस के अवसर पर अपने वक्तव्य में कहा कि महिला ही देश की कर्णधार हैं, जिन्होनें अनादि काल से लेकर अब तक गौरान्वित होने का कार्य किया है। उनके त्याग और बलिदान को भुलाया नहीं जा सकता। पुलिस कर्मी जयललिता ने कहा कि महिलाएँ सुरक्षा के क्षेत्र में देश के प्रति सजग हैं। वे अपने देश व कर्तव्य के प्रति न्यौछावर करने के लिए हमेशा तत्पर रहती हैं। अधिवक्ता मुन्नी देवी ने कहा कि महिलाओं को हम अधिवक्ता न्याय दिलाने के लिए हमेशा कानूनी लड़ाई उनके हक में लड़ने के लिए तैयार रहते हैं और उनको न्याय दिलाते हैं। शहीद की पत्नी रेखा देवी ने कहा कि हमारे पति देश के लिए शहीद हो गये अगर जरूरत पड़ी तो हम अपने बेटों और बेटियों को भी देश के लिए बलिदान करने के लिए तैयार हैं। शिक्षिका वन्दना वर्मा ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में पुरूषों की अपेक्षा महिलाएँ शिक्षिका बड़ी ही तीव्र गति से प्रगतिशील हैं। समाज सेविका रेखा देवी ने कहा कि महिलायें किसी भी क्षेत्र में पुरूषों से कम नहीं हैं वह हमेशा आगे बढ चढकर भागीदारी देती हैं। डा. संध्या वर्मा ने कहा कि मेडिकल क्षेत्र में महिलाएँ सबसे आगे हैं। चाहे वह देश का बार्डर हो या देश में वे हमेशा सैनिकों व नागरिकों की सेवा के लिए काम करती रहती हैं। इस कार्यक्रम के अवसर पर महामंत्री रमाकान्त ने कहा कि यह हमारा बड़े ही सौभाग्य की बात हैं कि महिलाओं को सम्मानित करने का इस समिति को अवसर मिला। कार्यक्रम में माधुरी शर्मा, एम0 शर्मा, उपाध्यक्ष प्रहलाद सिंह, युवा अध्यक्ष, डा0 सतीश ठाकुर, विधानसभा प्रभारी डा0 लालचन्द शर्मा, मण्डल अध्यक्ष राममूरत शर्मा, कोषाध्यक्ष राजाराम शर्मा, युवा सलमानी अध्यक्ष फरीद सलमानी पूर्व प्रभारी राहुल सेन, सचिव प्रदीप राही, संजीव, तुफैल सलमानी परमवीर हिबजा सलमानी, सुल्ताना, शदिया इल्फा, रीता शर्मा, नेहा, मीडिया प्रभारी रामनाथ शर्मा, धर्मेन्द्र, धीरेन्द्र शर्मा, नीलम इण्डियन आर्ट, सुशीला पाण्डेय आदि तमाम महिलायें व पुरूष शामिल रहे।