The news is by your side.

किसानों की आय दोगुनी करने में महिलाओं की अहम भूमिका

नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में मना महिला दिवस

मिल्कीपुर। नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर संगोष्ठी समेत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गए। इस अवसर पर गृह विज्ञान महाविद्यालय के मानव विकास एवं पारिवारिक अध्ययन विभाग द्वारा आयोजित संगोष्ठी किसानों की आय दुगनी करने में महिलाओं की भूमिका विषय का आयोजन हुआ। जिसमें विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने महिलाओं के सहयोग से किये जा सकने वाले कृषि एवं ग्रामीण उद्यमों पर विस्तार से चर्चा की। कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीण महिलाओं को मशरूम की खेती,फूलों की खेती,सजावटी मत्स्य पालन,पोषणयुक्त किचन गार्डन,हल्दी की खेती आदि विषयों पर जानकारी दी गई तथा ऐसे क्रिया कलाप करने से कृषि आधारित सकल आय में वृद्धि की तकनीकी उन तक पहुंचाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ कुलपति ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुलपति प्रो जे एस संधू ने महत्वपूर्ण दिवसों पर ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन की सराहना करते हुए वर्तमान परिवेश में महिला सशक्तिकरण के महत्व पर प्रकाश डाला गया। कुलपति प्रो संधू ने कहा कि आज का दृश्य बदल चुका है देश में महिलाएं सभी छेत्रों में पुरुषों के मुकाबले में हैं तथा कंधे से कंधा मिलाकर अपना योगदान दे रही हैं। उन्होंने कहा कि कृषि छेत्र में महिलाएं बहुत पहले से सहयोगी की भूमिका निभा रही हैं परंतु यदि महिलाओं को तकनीकी ज्ञान से समृद्ध कर दिया जाय तो हर हाल में इसका भरपूर लाभ कृषक परिवारों को मिल सकेगा। इस अवसर पर कुलपति ने गृह विज्ञान महाविद्यालय की शिक्षक डॉ पूनम सिंह द्वारा लिखित दो पुस्तकों फंडामेंटल आफ आर्ट डिजाइन व इंटरप्रयोनरशिप डेवलपमेंट का विमोचन किया। कुलपति प्रो संधू ने महाविद्यालय में समय समय पर आयोजित प्रतियोगिताओं में विजयी छात्राओं को प्रमाण पत्र भी वितरित किया। इससे पूर्व कार्यक्रम में कुलपति का स्वागत व सम्मान उन्हें अधिष्ठाता डॉ घनश्याम सिंह द्वारा अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर किया गया। कार्यक्रम में शामिल महिलाओं के साथ प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम भी आयोजित किया गया जिसमें उन्हें पुरष्कृत किया गया। कार्यक्रम की आयोजक मानव विकास विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ सुमन मौर्य ने कार्यक्रम की रूपरेखा पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के प्रमुख शिक्षक वैज्ञानिक व अधिकारी उपस्थित रहे। इसी क्रम में उद्यान एवम वानिकी महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में विश्वविद्यालय की वरिष्ठ शिक्षक व वैज्ञानिक डॉ शकीला खान को कृषि तकनीकी प्रसार व मत्स्यकीय शिक्षा में उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए महाविद्यालय परिवार की ओर से अधिष्ठाता प्रो विक्रमा प्रसाद पांडेय द्वारा सम्मानित किया गया

Advertisements
Advertisements

Comments are closed.