अयोध्या। विश्व एड्स दिवस पर राजकीय टीबी क्लीनिक परिसर में जागरूकता सभा व भाषण लेखन चित्रकला प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रतियोगिताओं में क्रमशः सौरभ मिश्रा, अभिषेक खरवार व निशांत सिंह विजेता रहे जिन्हें पुरस्कृत किया गया।
एड्स जागरूकता सभा में बतौर मुख्य अतिथि सीएमओ डा. अशोक कुमार मौजूद रहे जिन्होंने एचआईवी एड्स के विषय पर जानकारी दिया। जिला क्षय रोग अधिकारी डा. अजय मोहन ने एड्स व टीबी के सम्बंध में प्रकाश डाला। इस मौके पर पालीटेक्निक एनएसएस अधिकारी संजय कुमार गुप्त ने भी लोगों को जागरूक किया। इस मौके पर विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारी भी मौजूद रहे।
एड्स विषयक प्रतियोगिताओं में सौरभ, अभिषेक व निशांत रहे अव्वल
20
previous post