in

छुआछूत से नहीं होता एड्स : डा. अजय मोहन

साकेत महाविद्यालय मे मनाया गया विश्व एड्स दिवस

अयोध्या। का०सु०साकेत महाविद्यालय, अयोध्या कर्मचारी परिषद, रेड क्रास, राष्ट्रीय सेवा योजना एवं माँ शांति सेवा फाउंडेशन द्वारा विश्व एड्स दिवस जागरुकता समारोह मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ० अजय मोहन श्रीवास्तव प्राचार्य, साकेत, विशिष्ट अतिथि डा० मिर्जा शहाब शाह, रेड क्रास सुप्रीटेन्डेन्ट डा० विनय कुमार सिंह, राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रमा अधिकारी एवं डा० रीना पाठक, अतिथि डा० ओ पी यादव, उपस्थित रहें। डा० श्रीवास्तव प्राचार्य ने कहा एड्स छुआछुत से नहीं होता। एड्स रोगियों से सामान्य व्यवहार करें। अतिथियों ने अपने वक्तव्य ने विश्व एड्स के बारे में जानकारियां दी और छात्र-छात्राओं को एड्स के बारे में जागरुकता दी और परिषद अध्यक्ष बसंत राम ने एड्स जागरुकता के बारे में बताते हुये कहा कि स्वस्थ रहने के लिये हम सबको एक वृक्ष लगाना चाहिये। कार्यक्रम में सभी ने शपथ लिया हम सभी एड्स रोगियों के साथ सामान्य व्यवहार करेंगे। कार्यक्रम के उपरान्त माँ शान्ति सेवा फाउन्डेशन, अयोध्या के सौजन्य से विश्व एड्स दिवस पर महाविद्यालय परिसर में पौधरोपण पदाधिकारियों सहित प्राचार्य डा० अजय मोहन श्रीवास्तव, कर्मचारी परिषद अध्यक्ष बसंत राम, राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रमाधिकारी डा. विनय कुमार सिंह, डा. मिर्जा शहाब शाह, डा. रीना पाठक, डा. अखिलेश कुमार, कार्यक्रम संयोजक एवं कालेज छात्रा शालिनी सिंह ने वृक्षारोपण और कर्मचारी परिषद पदाधिकारी अखिलेश कुमार, सुरेन्द्र द्विवेदी, सुधाकर गौड़, राजीव पाण्डेय, ज्ञान गुप्ता, अंशिका उपाध्याय, आभाष कृष्ण यादव, शशांक पाण्डेय, हर्षित सोनी, हरीश श्रीवास्तव, फाउन्डेशन पदाधिकारी प्रदीप कुमार, नेहा कुमारी, छात्र-छात्राओं सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़े  पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट, शव को कुएं में फेंका

What do you think?

Written by Next Khabar Team

बाइक की डिग्गी से उचक्कों ने उड़ाए 55 हजार

एड्स विषयक प्रतियोगिताओं में सौरभ, अभिषेक व निशांत रहे अव्वल