फैजाबाद। कायस्थ धर्मसभा की आमसभा की बैठक सिविल लाइंस स्थित मंगलम् गेस्ट हाउस में हुई। आमसभा में मौजूदा कार्यकारिणी को सर्वसम्मति से दोबारा मनोनीत किया गया। सतीश सहाय को अध्यक्ष व श्यामकृष्ण श्रीवास्तव को महासचिव मनोनीत किए गए। आमसभा की बैठक में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लालबहादुर शास्त्री को भी नमन किया गया। साथ ही उनके बताए रास्तों पर चलने का आह्वान किया। मुख्य अतिथि डॉ. ओपी श्रीवास्तव ने संस्था के कार्यों की तारीफ की। साथ ही राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व शास्त्री जी के पदचिन्हों पर चलकर सामाजिक सहभागिता बढ़ाने का आह्वान किया।
धर्मसभा के महासचिव श्यामकृष्ण श्रीवास्तव ने संस्था के कार्यों का लेखाजोखा प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि गत वर्ष छह सितंबर से अयोध्या स्थित धर्महरि मंदिर का जीर्णोद्धार कराया जा रहा है। अब तक रसोईघर, कमरा, परिक्रमा पथ आदि का निर्माण कराया गया है। मौजूदा समय में भी शिखर का कार्य चल रहा है। उन्होंने बताया कि संस्था की ओर से सामाजिक कार्यों में भी बढ़चढ़ कर भागीदारी की जा रही है। सभा के अध्यक्ष सतीश सहाय ने कहा कि समाज के लिए लोगों की सेवा सहायता में भागीदारी को लगातार बढ़ाया जा रहा है। इस मौके पर साकेत महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अजय मोहन श्रीवास्तव, संरक्षक केके सिन्हा, जगदीश श्रीवास्तव, सच्चिदानंद श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष हरिमोहन श्रीवास्तव, बृजेश श्रीवास्तव, नीरज श्रीवास्तव, आलोक श्रीवास्तव, सतेंद्र श्रीवास्तव, योगेश श्रीवास्तव, पीके सक्सेना, रामचंद्र निगम, हिमांशु श्रीवास्तव, अश्वनी श्रीवास्तव, विशेष रत्न श्रीवास्तव, शिखर श्रीवास्तव, डा॰ सलिल कुमार समेत बड़ी संख्या में कायस्थ समाज के लोग उपस्थित रहे।
कायस्थ धर्म सभा के अध्यक्ष बने सतीश व श्याम कृष्ण महासचिव
14
previous post