फैजाबाद। गांधी जयंती के अवसर पर भाजपा ने गांधी पार्क में स्वच्छता अभियान चलाया व महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर उन्हें याद किया। इसके बाद पौधरोपण किया गया। कार्यक्रम में मौजूद लोगो को स्वच्छता की शपथ दिलायी गयी तथा स्वच्छता के लिए प्रेरित भी किया गया।
सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि गांधी जयंती के अवसर पर हमे स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के सपनों का भारत बनाने का संकल्प लेना होगा। हम स्वयं स्वच्छता का संकल्प ले और सभी को स्वच्छता के लिए प्रेरित करें। अगर हमारा परिवेश स्वच्छ होगा तभी विकास की परिकल्पना साकार होगी। स्वच्छता बीमारी मुक्त परिवेश को बनाती है। सरकार सबका साथ सबका विकास के सिद्धान्त पर कार्य कर रही है। बिना भेदभाव के योजनाओं का लाभ कतार में खड़े अंतिम व्यक्ति को मिल रहा है। जिलाध्यक्ष अवधेश पाण्डेय बादल ने मौजूद कार्यकर्ताओं को स्वच्छता की शपथ दिलायी तथा स्वच्छता अभियान से जुड़कर आम जन को स्वच्छता हेतु जागरण के लिए अभियान चलाने का निर्देश दिया। इस अवसर पर पूर्व चेयरमैन विजय गुप्ता, जिला महामंत्री संजीव सिंह, राधेश्याम त्यागी, सुधीर चैरसिया, रमेश सिंह, बुद्धिपाल प्रजापति, अशोका द्विवेदी, शंकुतला त्रिपाठी, ब्रजेन्द्र सिंह, जय सिंह, रीना द्विवेदी, नंदन तिवारी, दिनेश जायसवाल, राजीव शुक्ला, रामधीरज पाण्डेय, दिवाकर सिंह, रोहित पाण्डेय मौजूद रहे। मुबारकगंज में जिला मंत्री परमानंद मिश्रा व कृष्ण कुमार पाण्डेय खुन्नू के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान चलाया गया और मौजूद लोगो को स्वच्छता की शपथ दिलायी गयी। इस अवसर पर राजेश सिंह, विद्याकांत द्विवेदी, सुनील तिवारी शास्त्री, शिवाकांत, दिवाकर सिंह, रोहित पाण्डेय मौजूद रहे।
गांधी जयंती पर सांसद लल्लू सिंह ने किया पौधरोपण
5
previous post