अयोध्या। किशोरों व युवाओ के बढ़ते मनोतनाव व व्यक्तित्व विकारों के निदान व मित्रवत समाधान हेतु वर्ष भर गहन स्कूल कॉलेज कवरेज के साथ ही एन सी सी व एन एस एस कैडेट्स की मनोस्वास्थ्य जागरूकता आउटरीच एक्टिविटीज की गई । इसी मुहिम को और भी सहज व सुगम बनाने हेतु नये वर्ष में साथिया केंद्र की स्थापना की जा रही है जिससे युवक व युवतियाँ अपने व्यक्तिगत जीवन के संवेदनशील व अतिगोपनीय मानसिक उलझनों का बेझिझक समाधान गोपनीयता के आधार पर पा सके । यह जानकारी जिला चिकित्सालय के किशोर व युवा मनोपरामर्स डाता डॉ आलोक मनदर्शन ने पत्रकार वार्ता में दी। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ मिशन निदेशक पंकज कुमार ने इस बाबत दिशानिर्देश जारी कर दिये है।डॉ मनदर्शन ने हर्ष व्यक्त करते हुए बताया कि अभी हॉल में ही सिफ़सा के सहयोग के शुरू किये कॉलेज यूथ काउंसेलिंग केंद्र के अति उत्साहजनक परिणाम सामने आ रहें है जिससे कॉलेज के छात्र छात्राएं मनोवैज्ञानिक जीवन कौशल में प्रशिक्षित हो कर पीअर ऐजुकेटर्स के रूप में समाज मे बेहतर मनोस्वास्थ्य की अलख जगा रहे है।अब साथिया केंद्र की स्थापना से युवा मनोस्वास्थ्य की मुहिम को नये वर्ष में नये आयाम छूने की संभावना और बलवती होगी।डॉ मनदर्शन ने मिशन निदेशक के प्रति आभार व्यक्त करते हुए साथिया केंद्र की उपयोगिता को युवावर्ग के लिये नववर्ष तोहफा व शुभकामनाएं दी।
साथिया की दिशा संवारेगी युवा मनोदशा
13
previous post