-गुप्तारघाट पर स्नान के दौरान एक दूसरे को बचाने में डूबे थे 12 लोग
अयोध्या। सरयू नदी में हुए हादसे के बाद शनिवार को गोताखोर, जलपुलिस और एनडीआरएफ की मेहनत से एक और शव सरयू नदी में हो गया है, जिससे हादसे में शिकार होने वालों की संख्या 07 हो गई है। अभी 02 डूबे लोगों की तलाश जारी है।
शनिवार को रेस्क्यू के दौरान एक बालिका प्रियांशी का शव एनडीआरएफ ने घटनास्थल से लगभग 2 किलोमीटर दूर बाटी चोखा बाबा आश्रम के पास से बरामद किया है। देरशाम दो लोगों की भी तलाश नदी में जारी रही। घटना शुक्रवार दोपहर हुई थी। आगरा जनपद के सिकंदरा थाना क्षेत्र के शास्त्रीनगर से चार परिवार के 15 सदस्य राम नगरी अयोध्या पहुंचे थे। यहां प्रसिद्ध मंदिरों में दर्शन के बाद रामपैड़ी होते हुए नया घाट पहुंचे। जहां से पांच हजार रुपये में स्टीमर करके कैंटोंमेंट क्षेत्र के कंपनीबाग गुप्तार घाट घूमने निकले।
कम्पनी बाग से पैदल घूमते हुए सभी लोग गुप्तार घाट से करीब 200 मीटर दूर तक बने जमथरा घाट पहुंच गए। यहां स्नान करने नदी में उतर गए। गहरे पानी मे फंसने से एक दूसरे को बचाने के दौरान 12 लोग डूब गए। 6 वर्षीय धैर्या समेत तीन लोग तैरकर बाहर आ गए। जिसके बाद जबकि 12 लोग नदी में डूब गए। जिसके बाद गोताखोर, जलपुलिस और एनडीआरएफ टीम ने जिसमें 06 को बाहर निकाला जिनकी मौत हो चुकी थी। 03 लोग लापता थे। रात होने से नदी में तलाशी अभियान रोक दिया गया। एसएसपी शैलेश पांडेय ने बताया कि शनिवार को एक बालिका का शव बरामद हुआ। अभी दो की तलाश नदी में ही रही है।
परिवार खो चुके सचिन ने की खुदकुशी की कोशिश
-गुप्तारघाट में स्नान के दौरान सरयू नदी में बच्चे और पत्नी की डूबकर मौत के सदमे में अयोध्या पहुंचे युवक ने की जान देने की कोशिश की। लोगों ने जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया है। डॉक्टरों ने हालत स्थिर बताई है। शुक्रवार को सरयू नदी में स्नान के दौरान पत्नी और बच्चे की डूबने से मौत होने की जानकारी युवक सचिन को आगरा में दी गई थी। जिसके बाद सचिन बदहवासी की हालत में आगरा से जिला अस्पताल अयोध्या पहुंचे। सदमे में आए सचिन ने अस्पताल में ही में सैनिटाइजर पीकर जान देने की कोशिश की। जान जोखिम में होने की जानकारी होते ही चिकित्सकों ने तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराकर इलाज शुरू किया। जिसके बाद हालत स्थिर बताई जा रही है।