– डीआईजी से मुलाकात कर मांगी न्यायिक जांच
अयोध्या। शिक्षिका सुप्रिया वर्मा हत्या काण्ड के मामले को लेकर शनिवार को सरदार सेना ने किया प्रदर्शन तथा पुलिस महानिरीक्षक अमरेन्द्र प्रताप सिंह से मिल कर ज्ञापन सौंपा। सरदार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. आर एस पटेल के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश के कई जिलों से सरदार सेना के सैकड़ों कार्यकर्ता कचहरी के पास इकट्ठा हुए तथा वहाँ से सुप्रिया वर्मा को न्याय दो का नारा लगा कर प्रदर्शन करते हुए पुलिस महानिरीक्षक के कार्यालय पहुंचे तथा आठ लोगों का प्रतिनिधिमंडल पुलिस महानिरीक्षक से मुलाकात कर सुप्रिया वर्मा हत्या काण्ड से जुड़े तमाम मुद्दों पर बात किया।
सरदार सेना प्रमुख ने अवैध सम्बन्ध पर अपना विशेष विरोध दर्ज कराते हुए कहा की या तो अवैध सम्बन्ध का साक्ष्य दिया जाय अथवा साक्ष्य न मिलने की स्थिति में अवैध सम्बन्ध न होने का समाचार अखबारों में प्रकाशित कराया जाय जिससे जो सुप्रिया वर्मा के ऊपर लगे बदनामी के दाग से छुटकारा मिले और उसी समय सरदार सेना ने राज्यपाल को सम्बोधित तीन सूत्रीय ज्ञापन सौंपा।
प्रतिनिधिमंडल में सरदार सेना प्रमुख डा. आर एस पटेल, रालोद पूर्व जिलाध्यक्ष चौधरी रामसिंह पटेल, युवा रालोद पूर्व जिलाध्यक्ष रामशंकर वर्मा, जगन्नाथ पाल, चंद्रेश वर्मा, आत्माराम पटेल, मुख्य रूप से मौजूद है प्रदर्शनकारियों में रामदुलार पटेल, हरीराम वर्मा, राजेश पटेल , अरुण प्रकाश वर्मा, मनोज यादव ,राजेश वर्मा, संदीप यादव आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।