सोहावल ।रौनाही थाना क्षेत्र के दिनकरपुर गांव से लगी सरयू नदी में नहाने गये तीन युवकों में से एक युवक डूब कर लापता हो गया।वृहस्पतिवार की सुबह डूबे इस युवक की पहचान कोटडीह सरैया के मजरे लाला का पुरवा निवासी सालिक राम 25 वर्ष पुत्र श्याम लाल के रूप में हुई है।पूछे जाने पर नायब तहसीलदार नरसिंह नरायण वर्मा ने बताया कि एस एस आई सर्वेन्द्र अस्थाना लेखपालों की टीम के साथ अयोध्या से बुलाये गये गोताखोर तलाश में लगे हैं।
Tags Ayodhya and Faizabad sohawal सरयू में नहाने गया युवक लापता
Check Also
विद्युत विभाग ने कसा शिकंजा, अब बड़े बकायेदारों का नाम होगा सार्वजनिक
-सब डिवीजन सोहावल में गत माह तक सामने आई लगभग एक अरब 31 करोड़ की …