अयोध्या। रक्तदान मानव जीवन में सबसे प्रमुख दान है, जिसके द्वारा एक व्यक्ति 4 व्यक्तियों की जान बचा सकता है । उक्त विचार जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार देव पांडेय ने स्वामी विवेकानंद के परिनिर्वाण दिवस पर सपना फाउंडेशन द्वारा रक्तदान शिविर के उद्घाटन अवसर पर व्यक्त किए। इस अवसर पर अध्यक्षता कर रहे नगर निगम अयोध्या के जनसंपर्क अधिकारी रामकिशोर यादव ने इस पुनीत कार्य के लिए संस्था के पदाधिकारियों को बधाई दी। स्वामी विवेकानंद एवं संस्था के संरक्षक स्वर्गीय अविनाश चंद्र मल्होत्रा के चित्र पर माल्यार्पण कर अतिथिद्वय ने श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी।
इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए संयोजक अनूप मल्होत्रा ने बताया कि शिविर में कुल 35 महादनियो ने किया रक्तदान किया। जिसमे बेसिक शिक्षा विभाग के अध्यापक अध्यापिकाओं ने विशेष रूप से सहयोग प्रदान किया। संस्था अध्यक्ष डॉ स्वदेश मल्होत्रा ने बताया कि संस्था के संरक्षक स्व अविनाश चन्द्र मल्होत्रा की भी पुण्य तिथि होने पर संस्था द्वारा वर्ष 2016 से प्रतिवर्ष रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है। शिविर में आजीवन सदस्य डॉ उपेन्द्र मणि त्रिपाठी ने अतिथियों का स्वागत बुके प्रदान कर किया। कार्यक्रम निदेशक बृजेन्द्र कुमार दुबे ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किया। शिविर में निधि महेन्द्रा,अनुज वैश्य,विवेक जैन,आशीष महेन्द्रा,शिवम मिश्र,अभिषेक,ध्रुव अग्रवाल, आंशिका सिंह,अभय कनौजिया,प्रियंका,रोशनी, आकाश,आदि ने सहयोग प्रदान किया।