in

संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत चलाया सफाई अभियान

अयोध्या। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ घनश्याम सिंह ने बताया कि संचारी रोगों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु जुलाई माह मे जनपद में चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत आज नगर निगम , नगर पालिका परिषद नगर पंचायत ब्लाक के सामुदायिक /प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों से सम्बंधित ग्रामों / मोहल्लों में अभियान से सम्बंधित विभिन्न गतिविधिया सम्पन्न करायी गईं ।

नगर निगम अयोध्या के अंतर्गत वॉर्ड सलारपुर सआदतगंज सीताकुंड अबूसराय , मिर्जापुर माफी में नगर निगम टीम जिला मलेरिया टीम एवम फाईलेरिया नियंत्रण ईकाई अयोध्या की टीम द्वारा स्रोत विनिष्ठिकरण , लार्वा रोधी कार्य तथा जन जागरूकता कार्य सम्पन्न कराया गया। नगर पालिका रुदौली के वार्ड पूरे रसूल बक्स बीकापुर नगर पंचायत के वार्ड और पुर गोसाईगंज नगर पंचायत के वार्ड तेलियागढ़ पूर्व एवं कटरा मध्य भदरसा नगर पंचायत के वार्ड मुरईपुर टोला पूर्वी आदि संबंधित नगर पंचायत के वार्ड में जन जागरूकता स्रोत विनिष्ठिकरण कचरा निस्तारण एवं लारवा रोधी कार सुचारू रूप से संपन्न कराया गया। एवं नगर निगम ग्राम पंचायत के क्षेत्र में शाम को पार्किंग कार भी कराया जाएगा

संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अंतर्गत ब्लॉक स्तरीय सभी विभागों द्वारा ब्लॉक को के विभिन्न ग्राम पंचायतों पूर्व नजरों  के म मसौधा ग्राम शिवदासपुर अलावलपुर रुदौली के ग्राम मदारपुर अभिसार सोहावल के ग्राम रामनगर धौहरा व करेरु अमानीगंज खंडासा के ग्राम डेली सरैया व गैनाग , मवई के ग्राम अशुरपुर व कुड़िया , मिल्कीपुर के ग्राम खुजरी मिर्जापुर व गोठवारा , मया बाजार के ग्राम रामपुर बैहारी व आलापुर हैरिंग्टनगंज के ग्राम जमुवा सिधौरा ढेमा वैश्य बीकापुर नगर पंचायत के ग्राम उमरनी पिपरीपुर व सहावा पूरा बाजार के ग्राम अकवारा व अलावलपुर आदि मैं जन जागरूकता अभियान बैठक के साफ सफाई वह नालियों में लारवा साइड छिड़काव की कारवाही संपन्न कराई गई समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर संचारी रोग एवं दस्तक अभियान को सफल बनाने के लिए आशाओं का संवेदीकरण किया गया।

इसे भी पढ़े  डीएम और एसएसपी ने आपदा बचाव एवं राहत शिविर का किया निरीक्षण

What do you think?

Written by Next Khabar Team

सपना फाउंडेशन ने कराया 35 महादानियों का रक्तदान

माधवपुर ग्राम में महिला अध्ययन केन्द्र व एक्टिविटी क्लब द्वारा किया गया पौधरोपण