The news is by your side.

सपा कार्यालय में दिवंगत राजबहादुर यादव को अर्पित की गयी श्रद्धांजलि

राज्यसभा सदस्य जावेद अली ने अर्पित किया श्रद्धासुमन

फैजाबाद। समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला महासचिव एवं प्रखर वक्ता स्व0 राजबहादुर यादव को सपा कार्यालय लोहिया भवन में आयोजित श्रद्धाजंलि सभा में उनके चित्र पर माल्यार्पण कर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व राज्यसभा सदस्य जावेद अली ने श्रद्धाजंलि अर्पित की। श्रद्धाजंलि सभा की अध्यक्षता पूर्व प्रदेश सचिव मोहम्मद हलीम पप्पू व संचालन पूर्व ब्लाक प्रमुख राम अचल यादव ने किया। पूर्व प्रदेश सचिव मोहम्मद हलीम पप्पू ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व राज्यसभा सदस्य जावेद अली को श्रद्धाजंलि सभा में आमन्त्रित किया था। इस मौके पर राज्यसभा सदस्य जावेद अली ने भावुक होकर अपने रूँधें गले से कहा कि स्व0 यादव मेरे परम मित्र थे, उनको कभी भुलाया नहीं जा सकता है। उनकी यादों को ताजा करते हुए कहा कि उनकी याद हमेशा आती रहेगी। 1984 से स्व0 यादव का साथ रहा। उन्होंने भावुक होकर अपनी बात को विराम देते हुए कहा कि फिर कभी स्व0 यादव के बारे में चर्चा करूँगा। सपा जिलाध्यक्ष गंगासिंह यादव ने कहा कि स्व0 यादव मित्रवादी और मिलनसार थे और अच्छे विचारक थे। अपनी बातों को बड़ी मजबूती के साथ संगठन की बैठकों में रखते थे। इस मौके पर पूर्व राज्यमंत्री व राष्ट्रीय प्रवक्ता तेजनारायण पाण्डेय पवन ने कहा कि स्व0 यादव अपनी बात हमेशा बेबाकी से साथ रखते थे। उन्होंने कहा कि जब स्व0 यादव बीमार थे दिल्ली के सरगंगाराम अस्पताल व लखनऊ के सहारा हास्पिटल और लोहिया संस्थान में जब मिलने गया तो उन्होंने हमेशा पार्टी के बारे में पूछा और कभी भी उन्होंने अपनी पीड़ा नहीं व्यक्त की। स्व0 यादव की बातों को कभी बुलाया नहीं जा सकता है। श्रद्धाजंलि सभा में जिला उपाध्यक्ष बाबूराम गौड़, जिला महासचिव बख्तियार खान, महानगर उपाध्यक्ष कमलेन्द्र पाण्डेय, हामिद जाफर मीसम, महानगर महासचिव श्यामकृष्ण श्रीवास्तव, प्रभारी छोटेलाल यादव, योगेश श्रीवास्तव मिन्टू, मंसूर इलाही, जाकिर हुसैन पाशा, अंसार अहमद बब्बन, रक्षाराम यादव, भानु प्रताप सिंह, रमापति यादव, लड्डू लाल यादव, अरूण वर्मा, बलराम यादव, शमशेर यादव, रामदास यादव, जय प्रकाश यादव, आदि ने अपने-अपने विचार रखे व उनकी यादों को ताजा किया और श्रद्धा-सुमन अर्पित की। प्रवक्ता ने बताया कि दो बार जिला पंचायत सदस्य रहे देवीदयाल यादव को भी इस मौके पर श्रद्धाजंलि दी गयी।

Advertisements
Advertisements

Comments are closed.