10वें दिन भी जारी रहा धर्म सेना का सम्पर्क अभियान
अयोध्या-फैजाबाद। भव्य राम मन्दिर निर्माण हेतु सन्तों से समर्थन मांगने की मुहिम धर्म सेना द्वारा लगातार चलायी जा रही है हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनीष पाण्डेय ने जानकारी देते हुए बताया कि अभी तक 10 दिनंों मंे लगभग 60 से अधिक सन्तों से सम्पर्क हुआ है सभी सन्तों ने एक स्वर में केन्द्र सरकार से यही अपील की है कि अब मन्दिर निर्माण पर कोई बहाना नहीं चलेगा समय की आवश्यकता है कि राम मन्दिर पर संसद में विधेयक लाकर मन्दिर निर्माण का कार्य शुरू किया जाये। सभी प्रमुख संतो मं0 नृत्य गोपाल दास के 80वे जन्मोत्सव के अवसर पर होने वाले संत सम्मेलन में भव्य राम मंदिर का मुद्दा प्रमुखता से संतो ने उठाने की बात कही है। सन्तों से मिलने का क्रम अभी लगातार जारी है। 10वे दिन राम वैदही मंदिर के मं0 बजरंग दास, श्रावण कुंज के मं0 राम रूप शराण विजय रधुवर शरण दास जी महाराज हनुमान बाग के मं0 जगदीश दास जी महाराज तथा जानकी महल ट्रस्ट के प्रबन्धक राम कुमार शर्मा आदि से मुलाकात कर समर्थन मांगा गया । जनसम्पर्क करने वाले प्रमुख लोगों में सकेत महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य डाॅ0 एच बी सिंह, धर्म सेना के संस्थापक सन्तोष दूबे, सामाजिक कार्यकर्ता वेद राजपाल, संजय मेहन्द्रा डाॅ0 रमेश भारद्वाज तथा ननकऊ यादव प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।