एमएलसी ने जय प्रकाश नारायण मार्ग का किया लोकापर्ण
मिल्कीपुर। तहसील क्षेत्र के शोभित राम पब्लिक स्कूल कुचेरा भदोखर में जयप्रकाश नारायण जयंती पर विधान परिषद सदस्य जगजीवन प्रसाद ने जय प्रकाश नारायण मार्ग का लोकार्पण किया।
एमएलसी ने फैजाबाद-रायबरेली मार्ग से शोभित राम पब्लिक स्कूल पब्लिक स्कूल तक 100 मीटर इंटरलॉकिंग व नाली का निर्माण लोक निर्माण विभाग द्वारा कराया गया था। गुरूवार को जगजीवन प्रसाद ने उक्त मार्ग का नाम जयप्रकाश नारायण के नाम से लोकार्पण किया। इस दौरान आयोजित समारोह को सम्बोधित करते हुए एमएलसी जगजीवन प्रसाद ने कहा कि विद्यालय के संस्थापक लक्ष्मी नारायण शर्मा ने बच्चों के विद्यालय आने में गड्ढे में पानी की किल्लत बताते हुए मांग की मांग की थी। उन्होंने कहा कि बच्चे देश के भविष्य हैं शिक्षा सर्वोपरि है लेकिन शिक्षा के साथ-साथ बच्चों में संस्कार भी आवश्यक है। ग्रामीण अंचल में शर्मा जी ने इंग्लिश मीडियम से पढ़ाई का कार्य किया है एक सराहनीय काम है। श्री जयप्रकाश नारायण के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जयप्रकाश जी हमेशा गरीबों मजलूम के लिए संघर्ष करते रहे उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता नेताजी मुलायम सिंह यादव व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को भी विकास पुरुष बताया कहां की नेताजी व अखिलेश ने शिक्षा के लिए बच्चों की सुविधा के अनुरूप ग्रामीण अंचलों में विद्यालयों की स्थापना मे कोई कसर नहीं छोड़ी। कार्यक्रम को डॉ. रामचंद्र शुक्ला, दीप नारायण शर्मा, राजकमल शर्मा, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि धर्मचंद यादव, आनंद शुक्ला ने भी संबोधित किया। इस मौके पर नन्हे तिवारी, मूलराज यादव, चंद्रेश सिंह, राम सागर पांडे, तेज बहादुर पांडे, बृजेश यादव, श्रीराम यादव, राम चेत यादव, श्रीचंद, बबलू सहित विद्यालय परिवार के अध्यापक बच्चे व अभिभावक मौजूद रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता धर्मचंद यादव व संचालन प्रधानाचार्य बौद्ध सागर शुक्ला ने किया। संस्थापक लक्ष्मी नारायण शर्मा ने विधान परिषद सदस्य जगजीवन प्रसाद व कार्यक्रम में उपस्थित लोगों का आभार प्रकट किया।