in ,

बार एसोसिएशन चुनाव में संकटा प्रसाद अध्यक्ष व कृष्णनंदन श्रीवास्तव महामंत्री निर्वाचित

कोषाध्यक्ष पद पर मो. मुकीम ने जीता चुनाव

सोहावल-अयोध्या। सोहावल तहसील बार एसोसिएशन चुनाव में अध्यक्ष पद पर संकटा प्रसाद निषाद महामंत्री पद के लिए कृष्ण नंदन श्रीवास्तव और कोषाध्यक्ष पद पर मो 0 मुकीम निर्वाचित हुये ससभी निर्वाचित पदाधिकारियों ने मतगणना के बाद जीत का प्रमाण पत्र लेने के बाद सभी साथियों का आभार व्यक्त किया।

आज हुए चुनाव में तहसील परिसर में सुबह से ही गहमागहमी रही।सभी प्रत्याशी अपने अधिवक्ता साथियों से अपने को जिताने के लिए अपील करते रहे।आज हुए चुनाव में अध्यक्ष, कोषाध्यक्ष तथा महामंत्री पद के लिये 49 वोटरों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।इस चुनाव में शत प्रतिशत मतदान हुआ। आज हुए चुनाव में तीनों पदों पर तीन तीन प्रत्याशियों ने अपना भाग्य आजमाया।

अध्यक्ष पद पर संकटा प्रसाद निषाद ने 25 मत पाकर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी प्रयाग दत्त तिवारी को तीन मत से हराया।प्रयागदत्त तिवारी को 22 व भग्गू लाल को 2 मत मिले।महामंत्री पद पर भी लड़ाई कांटे की रही जिसमे कृष्ण नंदन श्रीवास्तव को 25 मत अनूप कुमार पाण्डेय को 20 और उमाकांत तिवारी को 4 मत से सन्तोष करना पड़ा।इसमें कृष्ण नंदन श्रीवास्तव ने अनूप कुमार पांडे को 5 मतों से हराया स कोषाध्यक्ष पद चुनाव में भी कांटे की लड़ाई रही स मुकीम भग्गू तथा सुरेश रावत ने अपना भाग्य आजमाया स इसमें मुकीम को 20 मत मिले स रनर रहे घप्पू को 17 मत मिले स तीसरे स्थान पर रहे सुरेश रावत को 12 मत मिला

मुख्य चुनाव अधिकारी कमलेंद्र नाथ शुक्ला ने बताया कि आज ही मतदान में सभी साथियों ने मतदान किया है स मतदान प्रतिशत शत प्रतिशत रहा मतदान बाद भी मतगणना में अध्यक्ष पद पर संकटा प्रसाद निषाद कोषाध्यक्ष पर मोहम्मद मुकीम महामंत्री पद पर कृष्ण नंदन श्रीवास्तव निर्वाचित घोषित किए गए।चुनाव कमेटी चेयरमैन कमलेंद्र नाथ शुक्ल राम यज्ञ तिवारी शिवमूर्ति तिवारी राजकुमार यादव नरवर नरेश मिश्र ने नव निर्वाचित सदस्यों को जीत की बधाई देते हुए चुनाव प्रक्रिया समाप्त करायी।

इसे भी पढ़े  मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव : भाजपा के मंत्रियों ने बैठक कर किया मंथन

What do you think?

Written by Next Khabar Team

महंत रामआसरे दास ने आमरण-अनशन की दी चेतावनी

जनपद में कायाकल्प के तहत 29 स्वास्थ्य इकाइयों को मिला अवार्ड