रक्तदान शिविर में 18 नौजवानों ने किया रक्तदान
अयोध्या। जिला अस्पताल अयोध्या पर संकल्प संस्थान द्वारा देश के वीर जवानों और किसानों के परिवार के लिए चलाए जा रहे 10 दिवसीय रक्तदान शिविर में संकल्पसंस्थान के अध्यक्ष डॉ आशीष पाण्डेय दीपू के संयोजन में 18 नौजवानों ने रक्तदान किया।ब्लड बैंक के प्रभारी डॉ आर डी सिंह ने रक्तदाताओं को सम्मान पत्र वितरित करते हुए कहा कि रक्तदान महादान है,संकल्पसंस्थान द्वारा अयोध्या में जिस तरह से नौजवानों को रक्तदान के प्रति जागरूक किया जा रहा है वह बेहद काबिलेतारीफ़ है। संकल्प संस्थान अध्यक्ष डॉ आशीष पाण्डेय दीपू ने कहा कि जल्द ही रक्तदान के प्रति आम जनमानस को जागरूक करने के लिए गाँव गाँव महा अभियान चलाया जाएगा।
रक्तदान करने वालों में एकलव्य तिवारी, अभिषेक तिवारी, रतन सोनी, गोपाल चौरसिया, राहुल गुप्ता, राजा बाबू यादव, मो रियासत,राहुल राजपाल,प्रवीण तिवारी, संजय सिंह,देश राज यादव, राम मिलन निषाद सहित 18 नौजवानों ने रक्तदान किया।रक्तदान शिविर में आचार्य हनुमान प्रसाद पाण्डेय,राम सकल यादव पूर्व सभापति सहकारी बैंक,अंशु सिब्बल, गोपाल चौरसिया,बिंदेसवारी प्रसाद,विष्णु पाण्डेय, मनोज कुमार, रामु प्रजापति,आदि लोग मौजूद रहे।।