मिल्कीपुर। वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए महाशय परिवार की ओर से गांव को सैनिटाइज कराए जाने हेतु विशेष अभियान चला दिया गया है। इसके अलावा क्षेत्रवासी लोगों में मास्क तथा सैनिटाइजर कभी वितरण किया जा रहा है। जिसके तहत मिल्कीपुर ब्लॉक क्षेत्र के कई गांव सहित स्थानीय थाना परिसर कुमारगंज को पूरी तरह से सेनीटाइज कराया गया।
बताते चलें कि बेसिक महामारी कोरोना किस संक्रमण का द्वितीय चरण चल रहा है जिसके चलते लोग प्रतिदिन भारी संख्या में संक्रमित हो रहे हैं और उन लोग काल के गाल में भी समाते जा रहे हैं। लोगों को संक्रमण से रोकने एवं वैश्विक महामारी पर काबू पाने के लिए मिल्कीपुर ब्लाक क्षेत्र से ग्राम पंचायत सिधौना के महाशय परिवार आगे आ गया है। जिसके तहत महाशय इंडस्ट्री के एमडी उपेंद्र प्रताप सिंह एवं वरुणेंद्र प्रताप सिंह ने सिधौना, खदरा, पूरे दोत पांडे, पूरे सगरा, पूरे दुबे एवं बसापुर को सैनिटाइज कराया।
इसके साथ ही कुमारगंज थाना परिसर सहित थाने के आवासीय भवनों एवं कार्यालय भी मंगलवार को सेनीटाइज कराया गया। समाजसेवी वरुणेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि अभियान चलाकर प्रतिदिन क्षेत्र के गांव को सेनीटाइज कराया जा रहा है इसके साथ ही परेशानियों पीड़ित लोगों की जानकारी मिलते ही उन्हें हर संभव मदद भी पहुंचाई जा रही है।