महापौर ने डायग्नोसिस सेंटर का किया उद्घाटन
अयोध्या। महापौर ऋषिकेष उपाध्याय ने देवकाली इलाके के वजीरगंज में सृष्टि डायग्नोसिस सेंटर का फीता काट कर वैदिक मंत्रोचार के बीच फीता काटकर उद्घाटन किया। महापौर ने उद्घाटन के दौरान कहा कि व्यापारियों व उद्यमियों को वेहतर परिवेश देने के लिए सरकार व नगर निगम संकल्पित है। व्यापार के उत्थान के लिए केन्द्र व प्रदेश सरकार ने कई योजनाओं की शुरुवात की है।
उन्होने कहा कि मुद्रा लोन के तहत युवाओं को व्यापार हेतु ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है। नगर निगम के द्वारा व्यापार के विकास के लिए कई प्रयास किये गये है। चिकित्सा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने के लिए इस तरह के सेंटरों की विभिन्न क्षेत्रों में आवश्यकता है। चिकित्सकों को भी इसे व्यवसाय के रुप में न लेते हुए समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियों के वहन करने के रुप में लेना चाहिए। चिकित्सा क्षेत्र में जुड़े लोगो को सनातन परम्परा में भगवान का दर्जा दिया जाता है। इस अवसर पर डा ब्रिजेश यादव, डा शिवपूजन तिवारी, सत्येन्द्र तिवारी, महेन्द्र तिवारी, रमा तिवारी, परमानंद मिश्रा, दिवाकर सिंह, राजेश सिंह, मिंटू प्रधान, आकाश मणि त्रिपाठी मौजूद रहे।