श्रद्धांजलि सभा में शामिल हुए समाजवादी सेक्युलर मोर्चा के संस्थापक
अयोध्या। समाजवादी नेता स्व. राजबहादुर यादव के आवास पर पहुंचकर समाजवादी सेक्युलर मोर्चा के संस्थापक शिवपाल यादव ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रृद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि स्व0 राजबहादुर संघर्षों के साथी थे नौजवानों को इनसे सीख लेनी चाहिए। उन्होंनें कहा कि राजनीति में बड़ों का सम्मान करना चाहिए। पत्रकारों से बात करते हुए शिवपाल यादव ने कहा कि समाजवादी सेक्युलर मोर्चा पूरे उत्तर प्रदेश के सभी सीटों पर पूरे दमखम से चुनाव लड़ेगी। श्री यादव ने कहा कि राजनीति में नौजवान धैर्य रखे पढ़े लिखे और गरीबों दीन दुखियों की सेवा करना चाहिए। स्व. राजबहाुदर यादव के पुत्र रवि यादव पत्नी विद्या यादव, पुत्री ज्योति यादव व बहन मीरा यादव, बहू प्रज्ञा यादव को इस दुख की घड़ी में ढांढस बंधाते हुऐ कहा कि मैं और पूरा सेक्युलर मोर्चा उनके साथ है परिवार को कभी भी कोई भी आवश्यकता होगी तो वो हमेशा तैयार रहें। समाजवादी सेक्युलर मोर्चा के संयोजक शिवपाल यादव बड़े ही सादगी के साथ शोकाकुल परिवार के दुख में शामिल हुए। उन्होंने अपने सभी कार्यकर्ताओं को सख्त हिदायत दे रखी थी कि न कोई होल्ंिडग पोस्टर और न ही फूल माला व स्वागत का कोई कार्यक्रम नहीं होगा। उनके इस सादगी की चर्चा नगर में देखने व सुनने को मिली।
इस मौके पर मंहत परशुराम दास, सूर्यकांत पाण्उेय, लड्डू लाल यादव, भानू यादव, जय प्रकाश यादव, राजेन्द्र यादव, रामदेव पहलवान, गिरीश वर्मा, प्रेम प्रकाश वर्मा, डा एमपी यादव, जिलाध्यक्ष ललित यादव, बमबम यादव, ओम प्रकाश सिंह, जनार्दन पाण्उेय, मीरा यादव, संजय यादव, चन्दन यादव, महेन्द्र यादव, अनिल सिंह राना, प्रदीप तिवारी, प्रधान संदीप यादव, दिनेश यादव, शोयब खान, भानू यादव, अखण्ड सिंह, अभिजीत, विनय तिवारी, अमित यादव सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।