-टिकट मांग रहे सूरज चौधरी ने सांसद पर अपमानित करने का लगाया आरोप
अयोध्या। फैजाबाद लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी की जीत से पूरे देश में अयोध्या का सम्मान बढ़ा है। मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में मिल्कीपुर की सम्मानित जनता भारतीय जनता पार्टी को दोहरी चोट देगी। भाजपा का जन आधार खिसक चुका है। जनता इनकी असलियत को पहचान गई है यह बातें फैजाबाद सांसद अवधेश प्रसाद में मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र स्थित पांच नंबर चौराहे पर आयोजित कार्यकर्ता बैठक को संबोधित करते हुए कही। कार्यकर्ता बैठक को संबोधित करते हुए सांसद अवधेश प्रसाद ने भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि भाजपा की कथनी और करनी की कलई खुल गई है।
अब देश की भोली भाली जनता इनको बहकावे और झांसे में आने वाली नहीं है। उन्होंने भाजपा की रीतियों एवं नीतियों की जमकर आलोचना की। बैठक को संबोधित करते हुए सपा जिलाध्यक्ष पारसनाथ यादव ने ऐलान किया कि सांसद अवधेश प्रसाद के पुत्र अजीत प्रसादी मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में पार्टी प्रत्याशी होंगे। उन्होंने कहा कि इस प्रकरण को लेकर शीर्ष नेतृत्व से वार्ता हो चुकी है। उन्होंने मौजूद कार्यकर्ताओं से अभी से उपचुनाव की तैयारी में जुट जाने की अपील की। बैठक में मौजूद सांसद पुत्र अजीत प्रसाद ने मौजूद पार्टी के वरिष्ठ नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद व्यापित किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता मिल्कीपुर विधानसभा अध्यक्ष पृथ्वीराज यादव व संचालन यदुनाथ यादव ने किया। बैठक को पूर्व मंत्री अब्बास अली जैदी उर्फ़ रुश्दी मियां, जिला महासचिव बख्तियार खान, रामजी पाल, छोटे लाल यादव, एजाज अहमद, नगर पंचायत अध्यक्ष भदरसा मोहम्मद राशिद, कुमारगंज नगर पंचायत के अध्यक्ष विकास सिंह छोटू, डॉ माखनलाल यादव, हरिबक्श सिंह, राम बहादुर यादव, संतोष सहित कई नेताओं ने भी संबोधित किया। इस मौके पर सैकड़ो की संख्या में सपा नेता एवं पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
सपा की कार्यकर्ता बैठक में सांसद ने मुझे किया अपमानित : सूरज चौधरी
-मिल्कीपुर विधानसभा के उपचुनाव में ताल ठोकने की तैयारी कर रहे सपा के युवा नेता सूरज चौधरी ने सांसद अवधेश प्रसाद पर आरोप लगाया कि उक्त बैठक में मुझे अपमानित किया गया। मौजूदा सांसद ने न तो मुझे बैठक मे बोलने का मौका दिया और ना ही सांसद ने हाथ भी मिलाया।
युवा सपा नेता सूरज चौधरी ने कार्यक्रम स्थल से अपनी समर्थकों के साथ बाहर निकलकर पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि सपा मुखिया अखिलेश यादव के द्वारा ना तो प्रत्याशी की घोषणा की गई है और ना ही औपचारिक ऐलान किया गया है इसके बाद भी मुझे उक्त बैठक में अयोध्या सांसद अवधेश प्रसाद ने मुझसे हाथ तक नहीं मिलाया और ना ही सभा में संबोधित करने का मौका दिया। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही सपा मुखिया से मिलकर मामले से अवगत कराएंगे और यह जरूरत पड़ी तो सपा मुखिया के कार्यालय के सामने अपने समर्थकों के साथ धरना प्रदर्शन भी करेंगे।