-जादूगरों ने रामलला के श्रृंगार आरती में शामिल होकर किया दर्शन पूजन
अयोध्या। रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के बाद यहां चल रहे अलग-अलग तरह के उत्सव में अलग-अलग विधाओं की कला का प्रदर्शन देश की दिग्गज हस्तियां कर रही हैं। इसी कड़ी में जादुई कला की दुनिया की दिग्गज हस्तियां रविवार को रामलला के समक्ष अपनी जादू कला के जरिए वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के लिए पहुंचे हैं। भारत ही नहीं श्रीलंका, बांग्लादेश व नेपाल सहित अन्य देशों से आए सैकड़ों जादूगर रविवार को रामलला के श्रृंगार आरती का दर्शन में शामिल हुए। इसके उपरांत श्री राम जन्मभूमि परिसर में ही अपनी कला से एक साथ प्रदर्शन किया है। साथ ही अपनी कला से एक साथ भगवा ध्वज लगाया है। इस दौरान मुंबई से बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम भी मौजूद रही।
भारतीय मैजिक कला ट्रस्ट के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में देश-विदेश के 300 से अधिक जादूगर पहुंचे हैं। सभी रामलला का दर्शन कर आशीर्वाद लिया है। जादूगरों ने कहा यह हमारे लिए बहुत सौभाग्य की बात है, रामलाल का दर्शन का अवसर मिला है। मंत्रार्थ मंडपम में भारतीय मैजिक कला ट्रस्ट के देखरेख में जादू कला समागम का अनावरण हुआ। शनिवार को बावन मंदिर के पीठाधीश्वर महंत वैदेही बल्लभ शरण महाराज ने बिहार के पूर्व डीजीपी केएस द्विवेदी के साथ उद्घाटन किया।
उन्होंने ने कहा-जादुई ट्रिक भी एक तरह की साधना है। उन्होंने कहा कि साधना बिना त्याग और समर्पण के पूरी नहीं हो सकती। उन्होंने कहा कि आप सब देश के ऐसे कला साधक है जिन्होंने अपने -अपने क्षेत्रों में देश को गरिमा प्रदान की है।जादुई कला के प्रयोग में लाई जाने नये आविष्कार का किया गया। प्रदर्शन जादू कला के समागम से वरिष्ठ जादूगर सम्राट शंकर ने एक तरफ जहां अपनी कला से नोटों की बारिश कर चमत्कृत किया। इस मौके पर कोलकाता के जादूगर रोहित, जोधपुर के जादूगर शलभ, इंडिया घाट टैलेंट के विनर मनोज, दिल्ली स्कूल ऑफ मैजिक के चमन भाई ने भी तकनीक की जानकारियां दी।