-बिल वापस लेने की चेतावनी दी, नही तो छेड़ेंगे आंदोलन
अयोध्या। किसानों के आंदोलन को लेकर समाजवादी पार्टी ने भाजपा सरकार को खुली चेतावनी दी है। किसान विरोधी बिल वापस नही लिया गया तो ईंट से ईंट बजा दिया जाएगा। इसी क्रम में बृहस्पतिवार को किसान आंदोलन के समर्थन में समाजवादी पार्टी ने जगह-जगह किसान यात्राएं निकालकर बिल वापस लेने को चेताया। नहीं लिया गया तो सरकार की ईंट से ईंट बजा दी जाएगी। सरकार विरोधी नारे लगाए। कार्यकर्ताओं और पुलिस प्रशासन के बीच झड़प भी देखने को मिली। पार्टी के जिला प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव ने बताया कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आवाहन पर किसान आंदोलन के समर्थन में युवजनसभा नगर अध्यक्ष बीकापुर अजय यादव व जिला सचिव युवजनसभा बजरंग उपाध्याय के संयोजन एवं युवजनसभा जिलाध्यक्ष जय सिंह यादव के नेतृत्व में किसान यात्रा साइकिल द्वारा बीकापुर तहसील से निकाली गई।जिला महासचिव बख्तियार खान के नेतृत्व में मिल्कीपुर विधानसभा के सारी ग्राम में किसान यात्रा पहुंची ।यहां लोगों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए इस कानून को तत्काल हटाने की मांग उठाई।
गोसाईगंज में किसान यात्रा का नेतृत्व पूर्व विधायक अभय सिंह ने किया। कहा कि सरकार का यह काला कानून किसी भी कीमत पर लागू नहीं होने दिया जाएगा। किसानों के खिलाफ सरकार का यह षड्यंत्र समाजवादी पार्टी सिरे से खारिज कर देगी ।
इससे पूर्व समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष गंगा सिंह यादव ने कहा कि भाजपा की कथनी और करनी में जमीन आसमान का अंतर है। भाजपा कहती है कि तीनों नए कानून किसानों के भले के लिए हैं लेकिन वास्तव में यह चंद पूंजी पतियों के फायदे के लिए बनाए गए हैं। जिला अध्यक्ष ने पदाधिकारियों से आग्रह किया कि किसान यात्रा रोज निकलनी है और यह अनिश्चितकाल तक चलती रहेगी।