अयोध्या: सांसद अवधेश प्रसाद पत्रकार वार्ता में बोलते बोलते रोने लगे। बोले अयोध्या की जनता में उनको सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंपते हुए लोकसभा भेजा था उसे वह करने में नाकाम रहे। बताते-बताते पहले उनका गला भर आया फिर रोने लगे। कहा कि अगर बिटिया को इंसाफ नहीं दिला पाये तो फिर उस जिम्मेदारी का क्या मतलब जिसे अयोध्या की जनता ने उनको चुनकर लोकसभा में भेजा है। पूर्व मंत्री पवन पांडेत व जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव ने उनको ढ़ांढस बधाते हुए कहा कि इस्तीफा देने की जरूरत नहीं है पार्टी बिटिया को इंसाफ दिलाने की लड़ाई लड़ेगी। सांसद बोले, बोले अयोध्या नगर निगम के सरदार पटेल वार्ड के सहनवा में दलित बिटिया की हत्या हैवानियत को शर्माने वाली है।
दिल्ली के निर्भया कांड से कई गुना अधिक वीभत्स है। पुलिस का एक भी अधिकारी अभी तक पीड़ित परिवार से नहीं गया। तीन दिन पहले दलित पारिवार की बिटिया लापता हुई थी। पुलिस को बताया गया कोई सुनवाई नहीं की जिसका नतीजा शनिवार को उसका निर्वस्त्र शव मिलना रहा। दोनों हाथ पर बंधे व आंख फोड़ दी गई थी। स्तन कटे व शरीर पर चोट के निशान रहे। आरोप लगाया कि हिंदू रीति रिवाज से परिवार को दाह संस्कार ना करके जेसीबी से गड्ढा खोदवाकर पुलिस की अभिरक्षा में दफनाया गया। प्रदेश पुलिस ने ठीक उसी तरह से किया जैसे हाथरस की बिटिया का शव दफनाने में किया। वह उसे समय स्वयं मौजूद रहे जब पुलिस जीडीपी से गड्ढा खोदवा रही थी।पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के ट्वीट का हवाला दिया और आरोपितों की गिरफ्तारी व एक पीड़ित परिवार को एक करोड रुपये देने की मांग की।