-सपा कार्यकर्ताओं ने काटा केक, बांटा फल और साड़ी, किया पौधरोपण
अयोध्या। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का जन्मदिन पूरे जनपद में धूमधाम से मनाया गया समाजवादी पार्टी कार्यालय लोहिया भवन गुलाब बाड़ी पर सपा जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव ने पार्टी के कार्यकर्ताओं नेताओं के साथ केक काटकर जन्मदिन मनाया । श्री यादव ने 151 महिलाओं को अंग वस्त्र देखकर सम्मानित किया । इसी के साथ श्री यादव ने पार्टी कार्यालय पर वृक्षारोपण भी किया । श्री यादव ने कहा कि हम सभी कार्यकर्ताओं को मिलकर 2027 में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को दोबारा उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाना है । यह संकल्प लेकर काम करना है। श्री यादव ने रीडगंज चौराहे पर 51 किलो लड्डू का वितरण किया । इसी के साथ ही डॉक्टर लोहिया इंटर कॉलेज एवं सरदार पटेल विद्यालय में 51 पौधे लगाए। मंडलीय अस्पताल दर्शन नगर में मरीज को 51 किलो फल भी वितरण किया गया ।
सपा जिला प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव ने बताया कि आज पूरे जनपद में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का जन्मदिन मनाया गया। 1 तारीख से 7 तारीख तक पीडीए पखवाड़ा के तहत वृक्षारोपण पूरे जनपद में किया जाएगा । इस अवसर पर मुख्य रूप से पूर्व विधायक जयशंकर पांडेय जिला महासचिव बख्तियार खान जिला उपाध्यक्ष चौधरी बलराम यादव जेपी यादव ओपी पासवान राजेश पटेल आकिब खान रामजी पाल प्रदेश सचिव छोटे लाल यादव बाबूराम गौड महिला सभा जिला अध्यक्ष सरोज यादव शिक्षक सभा जिला अध्यक्ष दान बहादुर सिंह अंसार अहमद बबन मो असलम विशाल यादव अधिवक्ता शावेज जाफरी ओपी राव डॉ घनश्याम यादव छगू यादव प्रवीण राठौर रामदुलारे यादव गोविंद यादव इश्तियाक खान रोहित यादव भल्लू कमलेश सोलकी मंजीत यादव सूर्यभान यादव जितेंद्र यादव इश्तियाक खान अधिवक्ता योगेंद्र प्रताप यादव योगी शंकर जीत यादव मायाराम यादव सुनीता कोरी दातादीन यादव राजेश यादव फूलचंद यादव आदि लोग मौजूद रहे ।
अयोध्या महानगर कमेटी /अयोध्या विधानसभा कमेटी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद अखिलेश यादव का जन्मदिन धूमधाम से मनाया, सुबह महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव के नेतृत्व में चौक में मजदूरों, मोचियो को मिठाई बांटी गई, गुरुकुल स्कूल में बच्चों में कापी पेन व आम वितरण किया गया, बड़ी बुआ यतीम खाने में बच्चों को कापी, पेन व मिठाई खिलाकर जन्मदिन मनाया गया, बड़ी बुआ में अखिलेश यादव की दीर्घायु होने की दुआ भी हुई ,महानगर कार्यालय अयोध्या महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव प्रदेश सचिव राम अचल यादव,उपाध्यक्ष श्रीचंद यादव पार्षददल नेता टिंकू पाल सहित सभी कार्यकर्ताओ के साथ केक काटकर जन्मदिन मनाया गया , अयोध्या विधानसभा अध्यक्ष रक्षा राम यादव के नेतृत्व में पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे के आवास पर पेड़ लगाकर जन्मदिन मनाया गया महानगर प्रवक्ता राकेश यादव ने बताया इस मौके पर महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव, पंकज पांडे ,महानसचिव हामिद जाफर मीसम, अयोध्या प्रदेश सचिव राम अचल यादव,उपाध्यक्ष श्रीचंद यादव, अयोध्या विधानसभा अध्यक्ष रक्षा राम यादव जिला महासचिव बख्तियार खान, प्रदेश उपाध्यक्ष मो सुहैल, छात्रसभा प्रदेश उपाध्यक्ष शिवांशु तिवारी,राकेश यादव, रियाज अहमद, पार्षद विशाल पाल टिंकू, राम भवन यादव, राशिद सलीम घोसी, जगत नारायण यादव, अर्जुन यादव सोमू, अखिलेश पांडे, प्रवीण राठौर, प्रदीप यादव, अभय दिवेदी, जिला महासचिव शिक्षकसभा डा घनश्याम यादव, मंजीत यादव,महिला महानगर अध्यक्ष अपर्णा जयसवाल, निशा खान, आरती रावत, मंजू सरोज,महानगर सचिव वीरेन्द्र गौतम, शंकरजीत यादव , रोहित यादव भल्लू,सुनील तिवारी , सुरेन्द्र यादव प्रधान, सूर्यभान यादव, इश्तियाक खान, संजय सोनकर, अखिलेश चतुर्वेदी, राज कपूर बौद्ध, महेश, कामिल हसनैन , गोपी नाथ वर्मा, तरजीत गौड़, शमशेर यादव,इत्यादि लोग मौजूद थे।
समाजवादी पार्टी अधिवक्ता सभा के जिला अध्यक्ष शावेज जाफरी ने सभी अधिवक्ता साथियों को केक खिलाकर व वृक्षारोपण करके व संविधान की प्रस्तावना का पाठ पढ़कर अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष के दीर्घायु होने की कामना की व राष्ट्रीय अध्यक्ष को बधाई दिया । इस अवसर पर अधिवक्ता सभा के जिला अध्यक्ष शावेज जाफरी ने कहा कि माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष के पावन जन्मदिन पर हम सब मिलकर हर गाँव में पीडीए पेड़’ लगाएंगे। पीडीए पेड़’ के रूप में हम ’बरगद और पीपल, नीम का पौधारोपण करेंगे। जो पर्यावरण के संरक्षण के साथ-साथ सामाजिक न्याय के प्रतीक के रूप में सामाजिक समानता-समता की प्राणवायु हर दिन हमको देंगे। जाफरी ने कहा कि वर्तमान में हर तरफ फैले हुए तरह-तरह के प्रदूषण को दूर करने के लिए, आवश्यकता पेड़ की है, शाखाओं की नहीं। जब पौधे की जड़ें जमीन पकड़ लेती है तो शाखाएं, पत्तियां, फूल, फल सब अपने आप प्राप्त होता है। समाजवादी पार्टी अधिवक्ता सभा के जिला उपाध्यक्ष योगेंद्र प्रताप योगी ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा कि पीडीए पेड’ पौधारोपण के इस पर्यावरणिक-सामाजिक आंदोलन को हम गाँवों व शहरो मे शुरू करेंगे ।
समाजवादी पार्टी अधिवक्ता सभा के जिला प्रवक्ता विजय कुमार यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के जन्मदिन के अवसर पर समाजवादी पार्टी अधिवक्ता सभा के जिलाध्यक्ष शावेज जाफरी के नेतृत्व में केक काट कर विभिन्न स्थानों पर वृक्षारोपण कर व संविधान की प्रस्तावना का पाठ पढ़कर मनाया गया । इस अवसर पर मुख्य रूप से अधिवक्तागणों में वरिष्ठ अधिवक्ता लाल बहादुर शुक्ला शावेज जाफरी गगन यादव सत्य प्रकाश सिंह शिवदयाल अनिल शर्मा गोविंद यादव विजय प्रताप यादव योगेंद्र प्रताप यादव योगी विजय कुमार यादव अवधेश सिंह रमन मणि यादव मनीष मिश्रा आलोक खरे अखंड प्रताप यादव फारुख मोहम्मद संतराम यादव दुर्गेश सोनी दिलीप विश्वकर्मा मीना चौरसिया गरिमा सिंह हंसिका मनदीप सिंह शशांक यादव अश्वनी कुमार आलोक खरे रामकरण यादव अहमद रिजवी रितेश कुमार भारतीय अशोक गुप्ता ओमप्रकाश शाह मोहम्मद अली अहमद सहज राम यादव शिवम तिवारी घनश्याम यादव रणवीर यादव अमरेश यादव कृष्ण कुमार यादव सौरभ शैलेंद्र आदि लोग मौजूद रहे ।
जिप सदस्य राजा मान सिंह ने काटा 15 किलो का केक
जिला पंचायत सदस्य राजा मानसिंह ने सरियावा स्थित अपने कार्यालय पर पूर्व विधायक आनंद सेन यादव की मौजूदगी मे अखिलेश यादव का लगभग 15 किलो का केक काटकर जन्मदिन मनाया..इस मौक़े पर सैकड़ो समर्थक मौजूद रहे।इस दौरान उनकी दीर्घायु होने की कामना की।वही सभी ने अखिलेश यादव जिंदाबाद समाजवादी पार्टी जिंदाबाद के नारे लगाए।वही राजा मानसिंह ने कहा कि आज हम लोग अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी का 51वा जन्मदिन मना रहे हैं। मै सभी को उनके जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई देता हूं और उनके दीर्घायु होने की ईश्वर से कामना करता हूं। आज जन्मदिन के अवसर पर युवाजनसभा की पूरी टीम मौजूद रही। सभी ने फलो के 51 वृक्ष वृक्षारोपण करके मनाया गया। उन्होंने कहा कि 51वृक्ष हम लोग इसलिए लग रहे हैं। क्योंकि राष्ट्रीय अध्यक्ष जी 51 वर्ष के हुए हैं। जैसे पौधे मुस्कुराते रहेंगे वैसे हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष जी भी सदैव मुस्कुराते रहें। और पी डी ए का जो संकल्प लेकर हमारे नेता चल रहे है. जो भारत देश के विपक्ष के तीसरे बड़े नेता बने. उनको मै पुनः जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई देता हूँ. और मैं ईश्वर से कामना करता हूं कि 2027 में हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी पुनाः इस प्रदेश के बने मुख्यमंत्री बने।
गोसाईगंज में सपा के वरिष्ठ नेता मोहम्मद वैस अंसारी के नेतृत्व में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का जन्मदिन केक काटकर मनाया गया। डाव जफर के आवास पर दर्जनों की संख्या में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने इकट्ठा होकर अखिलेश यादव का जन्मदिन मनाया और एक दूसरे को केक खिलाकर जन्मदिन की मुबारकबाद दी। सपा नेता मोहम्मद वैस अंसारी ने कहा कि 1 जुलाई से 7 जुलाई राष्ट्रीय अध्यक्ष का जन्मदिन मनाया जाएगा इस बीच कार्यकर्ता उन्हें नए पेड़ लगाकर सोफे के रूप में पेश करेंगे तथा प्राकृतिक वातावरण को भी सहयोग करने का काम करेंगे इस बीच जन्मदिन के अवसर पर ओम प्रकाश सिंह, मुकद्दर अली राइन, गोसाईगंज सेक्टर प्रभारी मसरूर अनवर, वसीम कुरैशी, फिरदौस अंसारी, तनवीर अरशद ,गनी अनवर सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।