-ऊर्जा के साधनों का सीमित प्रयोग करने की किया अपील
अयोध्या। पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय, इंडियन ऑयल एवं पेट्रोलियम सरंक्षण अनुसंधान के संयुक्त तत्वाधान में रविवार को सक्षम जागरूकता साइकिल रैली का आयोजन किया गया। विधायक वेदप्रकाश गुप्ता , गोरखपुर इंडेन डिवीज़नल ऑफिस के असिस्टेंट मैनेजर मुकुल गुप्ता और फैजाबाद एलपीजी सेल्स एरिया के सेल्स ऑफिसर एस.के सोनी ने ध्वज दिखाकर राजकीय इंटर कॉलेज के प्रांगण से जागरूकता रैली को रवाना किया।
गोरखपुर इंडेन डिवीज़नल ऑफिस के असिस्टेंट मैनेजर मुकुल गुप्ता ने इस रैली के उद्देश्य और पेट्रोलियम उत्पादों के संरक्षण और उपयोग के बारे में सभी प्रतिभागियों को जागरूक किया, फैजाबाद एलपीजी सेल्स एरिया के सेल्स ऑफिसर श्री एस.के. सोनी ने भी ईधन की उपयोगिता पर सभी प्रतिभागियों को जागरूक किया और कहाकि “हरित एवं स्वच्छ ऊर्जा “ के मुख्य विषय को समर्पित यह साइकिल रैली ईंधन सरंक्षण की आवश्यकता को समझाता है। विधायक वेदप्रकाश गुप्ता ने सक्षम साइकिल रैली में सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए शपथ ग्रहण कराई और अयोध्या के युवा प्रतिभागियों सहित अयोध्या वासियों से यह अपील की कि हमें हर हाल में ऊर्जा के साधनों का सीमित प्रयोग करना है।आदर्श नागरिक होने के दायित्व का निर्वहन करते हुए हमें आने वाली पीढ़ी के लिए एक बेहतर वातावरण एवं स्वस्थ अयोध्या बनाकर देश को आगे बढ़ाना है। कार्यक्रम के संयोजक डॉ. रा.म.लोहिया अवध विश्वविद्यालय के क्रीड़ा प्रभारी डॉ. मुकेश कुमार वर्मा की पूर्व वर्षों की तरह सहयोग और निर्देशन प्रदान किया ।
रैली में निर्णायक की भूमिका अरविन्द यादव और ओम शिव तिवारी ने निभाई। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक योगेश्वर सिंह ने किया। साइकिल रैली का समापन जी. आई.सी. में हुआ। समापन सत्र में प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र एवं जलपान वितरित किया गया। कार्यक्रम में देवेंद कुमार वर्मा, कुमार मंगलम सिंह,अभिलाषा सिंह, सिंपल यादव, सनोज कुमार ,धीरज , अंशिका,दीपक,आनंद मौर्या, सचिन,राज पांडे, मोहित, विकास यादव, अंकित मिश्रा, काजल गुप्ता, अजय यादव,नेहा श्रीवास्तव महेंद्र शुक्ला,सूरज ने साइकिल रैली को सफल बनाने में सहयोग प्रदान किया ।