अयोध्या। साकेत महाविद्यालय छात्रसंघ का चुनाव लड़ रहे समाजवादी पार्टी समर्थित अध्यक्ष पद के प्रत्याशी आभाष कृष्ण यादव, उपाध्यक्ष पद की मीनाक्षी उपाध्याय व उपमंत्री पद के विनोद कुमार वर्मा का शक्ति प्रदर्शन जलूस सपा कार्यालय लोहिया भवन से निकलकर साहबगंज, अमानीगंज होते हुए साकेत महाविद्यालय पहुॅंचा। समाजवादी पार्टी समर्थित महामंत्री पद के प्रत्याशी कुलबल्लभ सिंह ने अपनी ताकत दिखाते हुए राजकीय इण्टर कालेज से शक्ति प्रदर्शन जलूस सिविल लाइन, रिकाबगंज, नियावां, गुदड़ी बाजार, साहबगंज व अमानीगज होते हुए साकेत महाविद्यालय पहुॅंचा। दोनों जलूस अमानीगंज में मिल गये। पैदल जलूस में बड़ी संख्या में छात्र-छात्रायें नारे लगाते हुए आगे बढ़ रहे थे। इसके अलावा जलूस में बड़ी संख्या में दो पहिया वाहन आगे चल रहे थे और बीच में बड़ी संख्या में छात्र-छात्रायें पूरे उत्साह के साथ पैदल चल रहे थे और उसके पीछे बड़ी संख्या में चार पहिया वाहनों का बड़ा काफिला चल रहा था। चारों प्रत्याशियों की तख्तियाँ छात्रों ने हाथों में ले रखी थीं व गले में पार्टी का दुपट्टा और सिर पर लाल टोपी पहनी हुई थी। जलूस के पूर्व सपा कार्यालय लोहिया भवन पर एक सभा हुई जिसमें पूर्व राज्यमंत्री तेजनारायण पाण्डेय पवन ने कहा कि छात्रसंघ का चुनाव राजनीति की नर्सरी है। छात्रसंघों को सबसे अधिक समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ही महत्व दिया है। विधान परिषद सदस्य लीलावती कुशवाहा ने कहा कि समाजवादी छात्रसभा द्वारा साकेत महाविद्यालय के चारों पदों के घोषित पैनल पूरी मजबूती के साथ मैदान में हैं और चारों पदों पर बड़ी जीत हासिल होगी। समाजवादी छात्रसभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिमेष प्रताप सिंह राहुल ने कहा कि पैनल पूरी मजबूती के साथ चुनाव लड़ रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार एक साजिश के तहत छात्रसंघ के चुनाव पर रोक लगाना चाहती थी लेकिन समाजवादी छात्रों ने लामबन्द होकर सरकार पर दबाव बनाया और सरकार को समाजवादी छात्रों के सामने घुटने टेकने पड़े। उन्होंने कहा कि चारों प्रत्याशी जीत का परचम लहरायेंगे। पार्टी प्रवक्ता ओम प्रकाश ओमी ने बताया कि सपा कार्यालय लोहिया भवन में सभा की अध्यक्षता सपा महानगर अध्यक्ष मोहम्मद कमर राईन व संचालन मुलायम यूथ ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष एजाज अहमद ने किया। पार्टी प्रवक्ता ने बताया कि छात्र-छात्राओं से जन सम्पर्क करने के लिये छात्रसंघ के निवर्तमान अध्यक्ष व समाजवादी छात्रसभा के जिलाध्यक्ष राजेश वर्मा, छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष पारसनाथ यादव, संजय यादव, अमर बहादुर यादव, पूर्व महामंत्री शिवलाल यादव व छात्रसंघ के अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ चुके दीपक यादव, नेहा कुमारी और छात्रसभा के नेता राहुल यादव पिन्टू आदि विभिन्न मोहल्लों और कई कोचिंग, हॉस्टलों में जाकर छात्र-छात्राओं से मिलकर समाजवादी पैनल को जिताने की अपील की।
Tags ayodhya अयोध्या चुनाव छात्रसंघ जुलूस समाजवादी पार्टी साकेत साकेत महाविद्यालय
Check Also
जनसूचना अधिकार अधिनियम के बारे में दी गयी जानकारी
-एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन अयोध्या। अपर आयुक्त प्रशासन अजयकान्त सैनी की अध्यक्षता …