19 दिसम्बर तक नामांकन व 26 को होगा मतदान
अयोध्या। पूर्वांचल के सबसे बडे महाविद्यालय कामता प्रसाद सुन्दर लाल साकेत स्नातकोत्तर महाविद्यालय अयोध्या के छात्रसंघ चुनाव की तिथि घोषित कर दी गयी है। पत्रकार वार्ता के दौरान महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अजय मोहन श्रीवास्तव व मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ. एस.पी सिंह ने छात्रसंघ चुनाव कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि 18 दिसंबर को पूर्वाह्न 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक नामांकन पत्रों की बिक्री प्रशासनिक कार्यालय द्वारा की जायेगी। 19 दिसंबर को 11बजे से 2ः00 बजे तक नामांकन किया जायेगा तथा 19 दिसंबर को ही दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक नामांकन पत्रों की जांच की जायेगी। उसी दिन 5ः30 बजे प्रत्याशियों की सूची जारी की जायेगी।
21 दिसंबर को होगी नाम वापसी होगी व उसी दिन शाम 4 बजे प्रत्याशियों की आखिरी सूची प्रकाशित कर दी जायेगी। 26 दिसंबर को मतदान होगा जो 2ः30 बजे समाप्त होगा। उसके बाद मतगणना होगा और चुनाव परिणाम की घोषणा कर दी जायेगी।
152 Comments