भगवान से की मंदिर निर्माण की कामना
अयोध्या। राम नगरी अयोध्या के मंदिरों से रंगभरी एकादशी तिथि से अवधपुरी में होली का आगाज हुआ । अयोध्या के हजारों मंदिरों के गर्भगृह में विराजमान भगवान के विग्रह को ब्रह्ममुहूर्त में साज-सज्जा के साथ आरती कर गुलाल लगाया गया, यही नहीं अवध में होली के आगाज पर मंदिरों में आने वाले भक्तों को भी प्रसाद के रूप में गुलाल लगाया गया तो रामनगरी की संस्कृति और भी पुष्ट हो गयी। यूं तो माघ शुक्ल पंचमी यानी कि बसंत पंचमी पर्व से रामनगरी में औपचारिक रूप से मंदिरों में होली का शुभारंभ हो जाता है और प्रतिदिन भगवान को अबीर-गुलाल भी चढ़ाया जाता है लेकिन फाल्गुन शुक्ल एकादशी को रंगभरी एकादशी पर्व प्रमुख रूप से मनाया जाता है । रंगभरी एकादशी के मौके पर हिंदू पक्षकार महंत धर्मदास का बड़ा बयान आया है.उन्होंने कहा कि राम मंदिर बनने में कोई संदेह नहीं। जल्द से जल्द अयोध्या में राम मंदिर बनेगा .समझौते से बने राम मंदिर या कोर्ट के आदेश पर। अयोध्या में ही बनेगा राम मंदिर।रामलला के स्थान पर ही राम मंदिर बनेगा।