-दीन दुखियों की सेवा में बीता संत गाडगे का पूरा जीवन : गंगा सिंह यादव
अयोध्या । सपा कार्यालय पर संत गाडगे की 145 वीं जयंती मनाई गई । उक्त अवसर पर सपा निवर्तमान जिला अध्यक्ष गंगासिंह यादव ने संत गाडगे महाराज के बारे में बताते हुए कहा कि 23 फरवरी 1876 को महाराष्ट्र में जन्मे संत गाडगे महाराज का पूरा जीवन दीन दुखियों की सेवा , अंधविश्वास , बाह्य आडंबर और नशाखोरी आदि के विरोध में बीता ।
संत गाडगे महाराज ने भीख मांगकर तमाम धर्मशालाएं , विद्यालय , चिकित्सालय और छात्रावासों का निर्माण कराया । संत गाडगे महाराज ने यद्यपि तमाम भवन बनवाए लेकिन अपने लिए कोई मकान नहीं बनाया , वो पूरी जिंदगी पेड़ों के नीचे , किसी मकान के बरामदे में रहकर लोकसेवा में पूरा जीवन बिताया संत गाडगे महाराज को पार्टी कार्यालय पर निवर्तमान जिला उपाध्यक्ष बाबूराम गोंड ,महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव, हामिद जाफर मीसम, राकेश यादव ,जिला सचिव अंसार अहमद , जगन्नाथ यादव , मो सफ्फन आदि ने श्रद्धांजलि अर्पित की ।