in

रामनगर कालोनी में साई ओमीराम का होगा स्वागत

-झूलेलाल चालिहा महोत्सव मे होंगे शामिल

अयोध्या। शहजादा साई ओमीराम का आगमन 19 जुलाई को रामनगर कालोनी मे होगा। यह जानकारी सिंधी समाज के प्रवक्ता ओमप्रकाश ओमी ने दी उन्होने बताया कि प्रदेश की सतसंग यात्रा पर निकले महाराष्ट्र के शहर उल्हासनगर वसणशाह दरबार के शहजादा साई ओमीराम सोमवार को रामनगर कालोनी मे शाम पॉच बजे पहुंचेगे जहा उनका स्वागत सिंधी सेंट्रल पंचायत के मुखिया व साई वसणशाह मंडल के अध्यक्ष ओमप्रकाश अंदानी की अगुवाई मे होगा स्वागत उपरांत संत नवलराम दरबार मे चल रहे प्रभु झूलेलाल चालिहा महोत्सव मे शामिल होगे जहा पर ’’जलवो झुलण जो’’ कार्यकम आयोजित होगा

जिसमे सतसंग और सिंधी गीत,सूफी कलाम होगे साई का स्वागत सिंधु सेवा समिति व भक्त प्रह्लाद सेवा समिति और अन्य सामाजिक संस्थाऐ भी करेगी प्रवक्ता ने बताया कि कोरोना काल को देखते हुए कार्यकम मे कम लोगो को ही आमंत्रित किया गया है इस संबध मे एक तैयारी बैठक श्री अंदानी की अध्यक्षता में रामनगर कालोनी स्थित सिंधु सदन मे हुई जिसमे नंद लाल माखेजा,दिलीप बजाज,चुन्नी लाल राजपाल,राजेश माखेजा,कैलाश साधवानी, गिरीश राजपाल, सुनील उतरानी,सन्नी कोटवानी,अशोक राजपाल को अलग अलग जिम्मेदारी सौपी गई।

इसे भी पढ़े  रामपथ निर्माण में ध्वस्त हुए प्राचीन शिव हनुमान मंदिर की पुनर्स्थापना की मांग ने पकड़ी तेजी

What do you think?

Written by Next Khabar Team

अन्तर्जनपदीय फ्राड का आरोपी गिरफ्तार 

कमरे में सो रहे किसान की हत्या