अयोध्या। पिछले कुछ वर्षों में उत्तर प्रदेश एक प्रमुख फिल्म बाजार बनकर उभरा है इसी कड़ी में जुड़ते हुए भोजपुरी और अवधी गीतों के स्टार गायक गनेश सिंह आदर्श तिवारी के निर्देशन में भगवा रंग नामक एक हिंदी फिल्म लेकर आ रहे हैं। सामाजिक कुरीति और अंधविश्वास के जमीनी मुद्दों पर आधारित फिल्म भगवा रंग की आधिकारिक घोषणा 28 मार्च को की गई। फिल्म के निर्देशक और निर्माताओं के अनुसार कुशवाहा की उंगली उठाई जाएगी ओ माय गॉड जैसी फिल्मों में धर्म पर उठाए गए सवालों का जवाब देती नजर आएगी। इसके पहले 12 भोजपुरी फिल्में कर चुके हैं और सैकड़ों गाने यूट्यूब पर उपलब्ध है पिछले वर्ष हिंदी फिल्म द मर्सी को यूपी सरकार ने कैदी सुधार आयोग को जिलों में चलाने के लिए निर्देशित किया और इस फिल्म में गनेश सिंह मुख्य भूमिका में थे एक बार फिर ऐसी ही फिल्म लेकर आ रहे हैं जिसमें लव जिहाद हलाला और तीन तलाक जैसे मुद्दों को ध्यान में देते हुए बनाया गया है गनेश सिंह का कहना है वर्तमान समय तक सनातन सभ्यता पर जितने भी सवाल किए गए हैं या फिल्म प्रमुखता से और बलपूर्वक उन सभी सवालों का जवाब देती नजर आएगी।
Tags Ayodhya and Faizabad गनेश सिंह
Check Also
दंभ व दिखावा का नशा,है आत्ममुग्धता विकार मनोदशा : डॉ. आलोक मनदर्शन
-सोशल मीडिया की लत, है आत्ममुग्धता प्रेरक, सेल्फ रिवॉर्ड हार्मोन की अधिकता, लाती है आत्ममुग्धता …