दोनों पालियो की परीक्षा में 10226 के सापेक्ष 231 अनुपस्थित
अयोध्या। डाॅ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की परास्नातक द्वितीय पाली की परीक्षा में सचलदल द्वारा सत्यनारायण पीजी कालेज नारायणगंज लम्भुआ, सुलतानपुर में तीन छात्र को नकल करते हुए पकड़ा। इन परीक्षार्थियों पर नियमानुसार कार्यवाही की गई। विश्वविद्यालय की दोनों पालियो की परीक्षा में 10226 के सापेक्ष 231 अनुपस्थित रहे।
प्रथम की पाली की परीक्षा में 1999 के सापेक्ष 68 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। वही द्वितीय पाली में 8227 में से 163 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी डाॅ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षा की शुचिता बनाये रखने के लिए सचलदल द्वारा केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त विश्वविद्यालय के कंट्रोल रूम से केन्द्रों के सीसीटीवी की निगरानी की जा रही है।