फैजाबाद। एस0एस0बी0 इण्टर कालेज में पुरातन छात्र परिषद ने नवनियुक्त प्रधानाचार्य डा0 मणिशंकर त्रिपाठी का स्वागत किया। इस मौके पर परिषद के अध्यक्ष अनूप मल्होत्रा के नेतृत्व में परिषद के सदस्यों ने बुके देकर अभिनन्दन किया। परिषद के प्रवक्ता जर्नादन पाण्डेय बब्लू पण्डित ने बताया कि नवनियुक्त प्रधानाचार्य को परिषद की गतिविधियों से अवगत कराया गया तथा आगामी 14 नवम्बर को होने वाले वार्षिक समागम के लिए निकट भविष्य में कार्यकारिणी बैठक आयोजित करने का अनुरोध किया। प्रधानाचार्य से प्रतिनिधि मण्डल ने निवेदन किया कि प्रधानाचार्य के रूप में जो भी इस पद पर आसीन रहते हैं। वह पुनातन छात्र परिषद के आजीवन सदस्य रहते हैं।
प्रधानाचार्य डा. मणिशंकर त्रिपाठी ने इसे सहर्ष स्वीकार किया और कहा कि पुरातन छात्र परिषद के लिए जो भी विद्यालय से सम्भव हो सकेगा वह पूर्व की भांति होता रहेगा। प्रतिनिधि मण्डल में अध्यक्ष अनूप मेल्होत्रा, सचिव रितेश जायसवाल, संगठन सचिव ललित रंजन भटनागर, परिषद संरक्षक वरिजनयन शर्मा, रवि प्रकाश श्रीवास्तव, कृष्णानन्द तिवारी, प्रवक्ता जर्नादन पाण्डेय बब्लू पण्डित आदि मौजूद रहे। नवनियुक्त प्रधानाचार्य डा. मणि शंकर त्रिपाठी ने कार्यभार ग्रहण करने पर पूर्व वन राज्य मंत्री एवं पुरातन छात्र परिषद सदस्य तेज नारायण पाण्डेय पवन पाण्डेय, विशाल श्रीवास्तव, अमित दूबे, कोषाध्यक्ष गिरीश चन्द्र वैश्य, उपाध्यक्ष विवेकानन्द पाण्डेय, पंकज मिश्रा, श्रीकान्त द्विवेदी, डा0 विनय सिंह, ललित तिवारी, एक्टर आशीष अग्रवाल, अनिल मिश्रा आदि ने अपनी शुभकामना दी।
एस.एस.बी. कालेज के नवनियुक्त प्रधानाचार्य का किया स्वागत
9
previous post