मिल्कीपुर। नरेन्द्रदेव कृषि विश्वविद्यालय की पंजाब नेशनल बैंक की शाखा से पैंसा निकाल कर घर जा रहा युवक ठगी का शिकार हो गया। छानबीन में जुटी पुलिस व बैंक कर्मियों के बीच फुटेज दिखाने को लेकर घंटों तू तू मैं मैं होती रही पुलिस के सख्त रूख के बाद बैक फुट पर आए बैंक कर्मियों ने सीसीटीवी फुटेज दिखाई। बुधवार की दोपहर बहादुरगंज बाजार में बोरिंग की दुकान करने वाले धर्मराज मिस्त्री ने अपने साथी राहुल को पंजाब नेशनल बैंक से पच्चीस हजार रूपये निकालने के लिए भेजा था, जहां उसे पचास – पचास रूपये की तीन गड्डियां मिली उसे लेकर युवक गिनती कर रहा था तभी दो लोग उसको झांसे में लेकर फुटकर कराने की बात कहकर मिले रुपये को खुद को देने के लिए कहा जिसके बदले उन्हें दो ,दो हजार के नोट दे कर वहां से भाग निकला जब उसको पीड़ित खोलकर देखना चाहता तो अंदर में कागज के टुकड़े रखे हुए थे यह देख उसके होश उड़ गए उन्होंने इसकी सूचना 100 नंबर पर दी जानकारी के बाद कुमारगंज थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल शुरू की लेकिन कहीं ठगों का सुराग नहीं लग सकाद्य दरोगा राम प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच पड़ताल की जा रही है।
Tags Ayodhya and Faizabad Milkipur युवक ठगी का हुआ शिकार
Check Also
विज्ञान प्रदर्शनी में छात्रों ने दिखाई प्रतिभा
-राष्ट्रीय विद्यापीठ इंटर कॉलेज पिठला में छात्र-छात्राओं ने 86 प्रोजेक्टों का किया प्रदर्शन मिल्कीपुर। नगर …