रूदौली ।फैज़ाबाद लोकसभा क्षेत्र में चुनाव के दौरान रूदौली विधानसभा में वोटरों का उत्साह देखते ही बन रहा था। बढ़ती गर्मी के साथ मतदान का प्रतिशत भी बढ़ता चला गया। ईवीएम में गड़बड़ी के बीच कई बूथों पर निर्धारित समय पर मतदान शुरू हो गया, जो देर शाम तक जारी रहा। कई जगहों पर ईवीएम बदले गए, जबकि कुछ अन्य जगहों पर तकनीकी विशेषज्ञों ने खराबी को दूर कर दिया।
उत्साह-उमंग के साथ वोटरों ने शोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीरें
चुनाव को लेकर की गई भरपूर तैयारी के बावजूद ईवीएम ने अधिकारियों को खूब छकाया। राजकीय इंटर कालेज रूदौली में ईवीएम मशीन खराब होने से मतदान कुछ देर बाधित रहा तो ग्राम पंचायत खैरन पुर में ईवीएम मशीन खराब होने से लगभग 40 मिनट मतदान प्रभावित रहा ।इस दौरान मतदाता हताश और निराश दिखे। रूदौली नगर व ग्रामीण क्षेत्रो के मतदाताओं ने मत डालने के बाद स्याही लगी उंगली की तस्वीर लेकर पोस्ट किया और अन्य लोगों से भी मतदान की अपील की। शहरी क्षेत्र में पूरे परिवार के साथ मतदाता अपने बूथों पर मत डालने पहुंचे और पूरे दिन यह उत्साह बना रहा। इसी बीच पक्ष-विपक्ष के नेताओं ने सोशल मीडिया पर जीत का दावा किया और क्षेत्र के उन बूथों के नाम भी बताए जहां वे लीड कर रहे थे। हालांकि लोग इसे गंभीरता से नहीं ले रहे थे। देर रात तक लोग मतदान के प्रतिशत और मिले मतों का मिलान करते रहे।
बाजार में रहा सन्नाटा बूथ पर लगी रही भीड़
मतदान को लेकर गुरुवार को बाजार में सन्नाटा पसरा रहा, वहीं मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की भीड़ लगी रही ।रूदौली नगर में लगभग दुकानें बंद रहीं और शाम 5 बजे तक यही स्थिति बनी रही। देर शाम कुछ दुकानें खुलीं और राजनीतिक चर्चा का दौर शुरू हो गया। ज्यादातर लोग मतदान को लेकर जानकारी लेने में जुटे रहे। इस दौरान मतदान केन्द्रों पर पहला वोट डालने को लेकर अलग से उत्सुकता रही। हिन्दू इंटर कालेज में मतदाता जागरुकता अभियान के डिस्ट्रिक आइकन डा निहाल रजा ने पहला वोट डाला और कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में सभी लोग बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं।