मिल्कीपुर। रुदौली विधायक रामचंद्र यादव गया जगन्नाथ जी की यात्रा से लौटने के बाद अब श्रीमद भागवत कथा का आयोजन करने जा रहे हैं। 23 मई यानी गुरुवार से उनके पैतृक आवास मिल्कीपुर क्षेत्र के घटौली गांव में कथा शुरू होगी। जहां श्रीराम वल्लभाकुंज, जानकी घाट अयोध्या के पीठाधीश्वर अनंत श्री विभूषित रामशंकर दास वेदांती महाराज साप्ताहिक श्री मद्भागवत कथा से अपने ज्ञान की गंगा बरसाएंगे। विधायक श्री यादव ने बताया कि श्रीमद भागवत कथा की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उन्होंने बताया कि कथा रोजाना शाम सात बजे से रात्रि 10 बजे तक होगी। 23 मई से शुरू होने वाली कथा की पूर्णाहुति 30 को होगी। फिर 30 मई को ही जिले के ब्राह्राणों को भोजन कराया जाएगा। विधायक ने बताया कि पहली जून को विशाल भण्डारे का आयोजन होगा।
रुदौली विधायक के यहां श्रीमद भागवत कथा कल से
28
previous post