-कैश मिलान के बाद हुई जानकारी, जांच में जुटी पुलिस
रुदौली। भारतीय स्टेट बैंक की रूदौली शाखा में दिनदहाड़े एक युवक कैशियर चेंबर में घुसकर 20 लाख रुपये उड़ा दिया। इसकी ख़बर तब लगी जब शाम को कैश मिलान के दौरान 20 लाख रुपए की कमी पायी गयी। कैमरे में देखने पर लगभग 11 बजे एक युवक बैग हाथ में लिए मेज के नीचे से घुसकर कैश काउंटर से लगभग 20 लाख रुपए निकाल कर बैग में रखा व कुछ समय बैठ कर आराम से बैंक से बाहर निकल गया।
खबर लिखने तक बैंक की तरफ़ से कोई तहरीर नही दर्ज करायी गयी है। तहरीर मिलते ही कार्यवाही की जाएगी। घटना स्थल पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या प्रशांत वर्मा,पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अतुल सोनकर, सीओ संदीप सिंह, कोतवाल शशिकांत यादव, क़िला चौकी प्रभारी प्रमोद यादव मौजूद है। मैनेजर मनोज कुमार सिंह बयान देने से बचते दिखे।