उड़न दस्ता टीम ने चेकिंग के दौरान कुमारगंज थाना क्षेत्र से किया बरामद‚ कागजात नहीं दिखा पाने पर वाहन समेत चालक हिरासत में
मिल्कीपुर -अयोध्या। निर्वाचन आयोग के टीम ने सोमवार रात लगभग 7:30 बजे वाहन चेकिंग के दौरान कुमारगंज बाजार की ओर से जा रही एक चार पहिया टाटा जेस्ट वाहन से बीस लाख रूपए किया बरामद। कागजात नहीं दिखाने पर पुलिस वाहन समेत चालक को हिरासत में लेखक चालक से पूछताछ कर रही है। निर्वाचन आयोग उड़न दस्ता मजिस्ट्रेट कृष्ण मोहन मल, एसआई संतराज यादव, कांस्टेबल महेंद्र कुमार, सत्येंद्र कुमार यादव वीडियो ग्राफर राम भवन, वाहन चालक जगत लाल की टीम ने सोमवार रात करीब 7:30 बजे कुमारगंज से बहादुरगंज मार्ग स्थित अकमा बाजार के पास वाहन की चेकिंग कर रहे थे। इसी बीच कुमारगंज से बहादुरगंज की ओर जा रही चार पहिया वाहन टाटा जेस्ट वाहन यूपी 42 ए के 8795 को देख निर्वाचन आयोग की टीम ने रोका। तलाशी में वाहन के अंदर दो बैग उड़न दस्ता टीम को प्राप्त हुआ एक बैग से 6 लाख 15 हजार,व दूसरे बैंग 13 लाख 85 हजार रूपए कैश बरामद हुआ। पुलिस व निर्वाचन आयोग टीम की पूछताछ में वाहन चालक फकीर पाल सिंह ने बताया कि एसबीआई बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र का पैसा ले जाया जा रहा है जो एसबीआई बैंक के सात ग्राहक सेवा केंद्रों पर पैसा देना था। उड़न दस्ता टीम द्वारा पैसा पकड़े जाने की सूचना जैसे एसबीआई बैंक कर्मचारियों को हुई और तत्काल कुमारगंज थाना पहुंचकर अपने सारे डाक्यूमेंट्स दिखाने लगे एसबीआई बैंक शाखा पिठला कुमारगंज के डिप्टी मैनेजर विकास द्विवेदी ने पुलिस वा उड़न दस्ता टीम को बताया कि क्षेत्र के सात एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र को पैसा भिजवाया जा रहा था जो कल ग्राहकों को देना था। जब इसके संबंध में उड़न दस्ता मजिस्ट्रेट कृष्ण मोहन मल से बात की गई तो उन्होंने बताया कि अभी तक बैंक कर्मचारियों द्वारा कोई पुख्ता साबुत नहीं दिया गया है फिलहाल पूछताछ चल रही है।