-कम्प्यूटर सहित अन्य सामग्री लिया कब्जे में
सोहावल। ग्राम पंचायत मुस्तफाबाद बड़ागांव स्थित अशहद कम्युनिकेशन सेंटर पर आर पी एफ पुलिस ने छापा मारते हुए अवैध रूप से रेल टिकट की बिक्री करने के आरोप में संचालक कलीम मलिक को पकड़ा है। छापेमारी के दौरान पुलिस ने उक्त केंद्र से मौके पर 120 अवैध रेलवे टिकट, कंप्यूटर व लैपटाप सहित अन्य सामग्री बरामद करने की बात कही है।
सोमवार को हुई इस छापेमारी के सम्बन्ध में आरपीएफ रुदौली के उपनिरीक्षक जितेंद्र यादव ने बताया कि कलीम मलिक के बारे में महीनों से शिकायत मिल रही थी कि वह रेलवे विभाग के किसी भी प्रकार के अधिकृत एजेंट न होने के बावजूद भी धांधली से रेल टिकट बेच रहे थे।
जिसके चलते औचक छापेमारी की गयी।जिसमें उनके द्वारा किए जा रहे उक्त आरोपों की विधिवत रूप से पुष्टि होने पर रेलवे एक्ट की धारा 143 के तहत केस दर्ज कर छानबीन की जा रही है