-उ.प्र. विधान परिषद की वित्तीय एवं प्रशासकीय विलंब समिति की हुई बैठक
अयोध्या। उत्तर प्रदेश विधान परिषद की वित्तीय एवं प्रशासनिक विलम्ब समिति के सभापति पवन कुमार सिंह की अध्यक्षता में सदस्य विधान परिषद सलिल बिश्नोई, विधान परिषद सदस्य उमेश द्विवेदी, विधान परिषद सदस्य डॉक्टर हरिओम पांडेय, नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, बीकापुर विधायक डॉ अमित सिंह चौहान की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में आयोजित हुई।
सर्वप्रथम जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह द्वारा सभापति एवं समिति के सदस्यों का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया इसके उपरांत की समीक्षा के दौरान संबंधित अधिकारियों द्वारा संबंधित विषय से बिंदुवार समिति को अवगत कराया गया इस दौरान समिति के सभापति पवन कुमार सिंह ने कहा कि 84 कोस परिक्रमा में जमीन अधिग्रहण के पैसे किसानों को समय से उपलब्ध कराया जाए तथा किसानों के साथ जिलाधिकारी को बैठक करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि परियोजनाओं को समय से पूरा किया जाए तथा संबंधित अधिकारियों को लगातार फॉलोअप करने व किसानों से संबंधित समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करने के निर्देश दिए।
उन्होंने पेंशन, जीपीएफ और मृतक आश्रित की समस्याओं को प्राथमिकता से सुने जाने के निर्देश दिए तथा जिलाधिकारी को प्रत्येक माह बैठक करने और उनका समय से निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने शिक्षा क्षेत्र में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व बच्चों की उपस्थिति पर ध्यान देने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। बैठक में सभापति ने कहा कि दिव्यांग जनों को सरकार द्वारा उपकरण उपलब्ध कराए, वृद्धावस्था पेंशन तथा एयरपोर्ट में जमीन व दिए गए धन का विवरण, रिंग रोड जमीन के अधिग्रहण के अलावा अन्य बिंदुओं पर विस्तृत समीक्षा संबंधित अधिकारियों के साथ की। माननीय सभापति ने जल निगम ग्रामीण के एक्सेन को बैठक में उपस्थित न होने पर कारण बताओं नोटिस जारी किया तथा पुनः मुख्यालय पर आयोजित बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए।
बैठक में जिलाधिकारी चंद विजय सिंह, मुख्य विकास अधिकारी कृष्ण कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अनिरुद्ध प्रताप सिंह सहित संबंधित विभाग के अधिकारी गण उपस्थित रहे। सभापति श्री सिंह ने जनपद अंबेडकर नगर की समीक्षा में लंबित प्रकरण में पेंशनर/मृतक आश्रित से अधिकारियों को वार्ता कर यथाशीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए। समीक्षा बैठक में उन्होंने डीपीओ व लघु सिंचाई, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत, प्रधानाचार्य आईटीआई, विद्युत व पुलिस अधिकारी को बैठक में उपस्थित न होने पर कारण बताओं नोटिस जारी किया तथा पुनः मुख्यालय पर आयोजित बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए।
बैठक में अपर जिलाधिकारी अंबेडकर नगर डॉक्टर सदानंद गुप्ता व संबंधित विभाग के अधिकारी गण उपस्थित रहे। समीक्षा बैठक में सभापति द्वारा जनपद अयोध्या व जनपद अंबेडकर नगर की समीक्षा में बेसिक शिक्षा जिलापूर्ति, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, जिला होम्योपैथिक, कृषि, समाज कल्याण, विद्युत, विकास प्राधिकरण आदि विभागों द्वारा अपने-अपने से संबंधित बिंदुओं को माननीय सभापति के समक्ष बिंदुवार विस्तार से अवगत कराया गया। जनपद बाराबंकी का कोरम पूरा न होने के कारण सभापति ने बैठक स्थगित कर दी।