फैजाबाद। स्काउटिंग विधियों को आत्मसात कर रोवर्स रेंजर्स आगे बढ़ सकते है। स्काउट नियमो से हम अपने जीवन को सही दिशा दे सकते है,उक्त विचार साकेत महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अजय मोहन श्रीवास्तव ने रोवरअमित कुमार को सम्मान प्रदान करते व्यक्त किये।
रोवर अमित कुमार ने कर्नाटक प्रान्त के डोडबल्लपुर(बंगलौर) में आयोजित राष्ट्रीय यूथ फोरम में साकेत महाविद्यालय की ओर से प्रतिभाग कर जनपद के गौरव में वृद्धि की। सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश से मात्र 12 रोवर्स रेंजर्स का चयन राष्ट्रीय यूथ फोरम में हुआ इस अवसर पर जिला संगठन कमिश्नर(स्काउट) अनूप मल्होत्रा ने प्राचार्य डॉ. श्रीवास्तव को स्काउट स्कार्फ भेट कर महाविद्यालय में रोवर रेंजर गतिविधियों पर अधिक ध्यान देने का आग्रह किया। रोवर अमित कुमार की राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभागिता पर महाविद्यालय के हरीश श्रीवास्तव, सहायक प्रादेशिक संगठन कमिश्नर अरविन्द कुमार श्रीवास्तव,जिला मुख्यायुक्त डॉ राम सुरेश मिश्र ने प्रसन्नता व्यक्त की ।
साकेत महाविद्यालय के रोवर अमित कुमार ने की राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभागिता
7